‘धी पंजाब दी’ Contest में 18 लड़कियां दिखाएंगी जौहर, इनाम में मिलेगी Gold Jewelry

Edited By Sunita sarangal,Updated: 22 Nov, 2019 11:38 AM

dhi punjab di competition will start soon

आयोजन 24 नवम्बर को दोपहर बाद 3 बजे गुरु गोबिंद सिंह मैडीकल कालेज फरीदकोट के ऑडीटोरियम में करवाया जाएगा।

फरीदकोट(जसबीर कौर): पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत प्रति चेतना पैदा करने के लिए नैशनल यूथ वैल्फेयर क्लब फरीदकोट व युवक सेवाएं विभाग की तरफ से 19वें राज्य स्तरीय सांस्कृतिक मुकाबले ‘धी पंजाब दी’ का आयोजन 24 नवम्बर को दोपहर बाद 3 बजे गुरु गोबिंद सिंह मैडीकल कालेज फरीदकोट के ऑडीटोरियम में करवाया जाएगा। सुरीले गायक सलीम सिकंदर, कॉमेडी कलाकार मिंटू जाट उर्फ भाना भगौड़ा-जीत पैंचरां वाला, गायक दीप गिल, गायक सुरजीत गिल, गायक सुखविंद्र सारंग दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।


PunjabKesari, Dhi Punjab Di competition will start soon


क्लब के प्रधान गुरचरण सिंह भंगड़ा प्रशिक्षक और पी.आर.ओ. सचिव जसबीर सिंह जस्सी मंच संचालक ने बताया कि इस बार ‘धी पंजाब दी’ खिताब के लिए पंजाब के अलग-अलग जिलों में से 4 मुकाबलों दौरान चुनिंदा 18 पंजाबी युवतियों में कांटे की टक्कर होगी। इस अवसर पर पंजाबी गायकी में साफ-सुथरे गीतों को जोशीले अंदाज में गाने वाली लोक गायिका जसविंद्र बराड़ को भाई जसवंत सिंह बराड़ श्री मुक्तसर साहिब वालों की याद में ‘रूह-ए-पंजाब’ पुरस्कार के साथ सम्मानित किया जाएगा।

ये मिलेंगे ईनाम

  • फाइनल मुकाबले में पहला स्थान प्राप्त करने वाली पंजाबी बेटी को सोने की सग्गी।
  • दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली को सोने की कैंठी।
  • तीसरे स्थान वाली को सोने का टिक्का, सोने का कोका, फुलकारी, यादगारी चिन्ह, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। 
  • फाइनल मुकाबले में पहुंचने वाली हरेक पंजाबी बेटी को सोने का कोका, प्रमाण पत्र और यादगारी चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। 
  •  

PunjabKesari, Dhi Punjab Di competition will start soon
 

फाइनल मुकाबले के लिए इनका हुआ चयन
'धी पंजाब दी' के फाइनल मुकाबले में पूनम रानी, हरमनप्रीत कौर अबोहर (फाजिल्का), अर्शदीप कौर तलवंडी साबो (बठिंडा), पूनम रानी, रजनदीप कौर सुनाम (संगरूर), गुरप्रीत कौर, कमलजीत कौर, गगनदीप कौर, मनीषा नकोदर (जालंधर), अमनदीप कौर पटियाला, सतिन्द्र दीप कौर श्री मुक्तसर साहिब, पूनम नवांशहर, आयुषि कामरा, निहारिका, बनीत, हरगुणप्रीत कौर बटाला, दीक्षा अरोड़ा, गुरसिमरन कौर का चयन फाइनल के लिए हुआ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!