Edited By Kalash,Updated: 08 Dec, 2024 03:14 PM
एक महीने के अंतर पर दूसरी बार एक ही जगर पर यह चौथा शव गांव बैंका के इलाके में ड्रेन से मिला है।
भिखीविंड : थाना भिखीविंड से थोड़ी दूरी पर स्थित गांव बैंका में लगातार एक ही जगह से शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। एक महीने के अंतर पर दूसरी बार एक ही जगर पर यह चौथा शव गांव बैंका के इलाके में ड्रेन से मिला है। पुलिस द्वारा भले ही इस संबंध में पहले भी बरामद हुए 3 शवों संबंधी मामला दर्ज किया गया था पर अभी तक बरामद हुए 3 शवों का भेद या मृतक मूल रूप से कहां के रहने वाले थे आदि का पता लगाने में पुलिस असफल रही है।
अब शुक्रवार को बरामद हुए चौथे शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पर शव का हुलिया और कपड़े एक महीना पहले बरामद हुए शवों से मेल खाते हैं और उसी तरह से इसकी भी मौत हुई लग रही है। उन शवों के चेहरों पर भी चोटों के निशान थे और इस बरामद हुए शव के चेहरे पर भी उसी तरह की चोट के निशान हैं।
अगर इन शवों के बरामद होने के रहस्य की बात करें तो यह किसी शातिर अपराधी का काम हो सकता है, जो पुलिस जांच के सभी पहलुओं से वाकिफ हो क्योंकि पुलिस द्वारा जो भी तकनीकी सबूत प्रयोग किए जाते हैं वह जांच में इस्तेमाल करने के बावजूद भी पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है। इससे यह लगता है कि जो भी व्यक्ति इन शवों को यहां फैंकता है वह अच्छी तरह से इस बात को जानता है कि कहां सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हुए हैं और पुलिस किन पहलुओं को मुख्य रख कर जांच करती है।
वहीं इलाके के लोगों का कहना है कि शवों के लगातार मिलने से उनके मन में डर का माहौल बना हुआ है। लोगों द्वारा लगातार प्रशासन से मांग की जा रही है कि बरामद हो रहे शवों के असल कारणों तक पहुंचा जाए और उनकी मौत के कारणों को जनतक किया जाए। इसके साथ ही पता लगाया जाए कि इसके पीछे असल आरोपी कौन है। पुलिस द्वारा गांव बैंका के नंबरदार चमकौर सिंह के बयानों पर मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि इस स्थान से 6 नवंबर को 2 शव मिले थे, जिन्होंने काले कपड़े पहने हुए थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here