राम रहीम पर अाए फैसले को बादल ने सही ठहराया, कहा टारगेट पर था पंचकूला

Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Sep, 2017 02:50 PM

court  s verdict on ram rahim justified  badal

एस.वाई.एल. के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में 7 सितम्बर को सुनवाई होगी लेकिन इससे पहले इस मसले पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने बड़ा ब्यान देते हुए कहा कि फांसी देने वाला ही अब कैसे बचा सकता है।

चंडीगढ़ः एस.वाई.एल. के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में 7 सितम्बर को सुनवाई होगी लेकिन इससे पहले इस मसले पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने बड़ा ब्यान देते हुए कहा कि फांसी देने वाला ही अब कैसे बचा सकता है। बादल का कहना था कि इस मसले को कांग्रेस की सरकारों ने ही उलझाया है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं स्व. प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी ने एस.वाई.एल. के माध्यम से हरियाणा को पानी देने का फैसला लिया था उसके बाद वह नहर खोदने के लिए पंजाब आई और कैप्टन ने उनका स्वागत किया था ।


इस दौरान बादल कैप्टन सरकार  द्वारा लगाए रोजगार मेले  पर भी  बरसते नजर आये। बादल का कहना था कि कांग्रेस ने चुनावों के समय  प्रदेश वासियों को हर घर सरकारी नोकरी देने का वादा किया था जो सरकार का प्रदेश की जनता के साथ एक बड़ा फ्राड और धोखा था  जिसे अब कवर करने के लिए सरकार यह चीजें कर रही  है ।


किसानों के मुद्दे पर बादल का कहना था कि कर्ज माफी को लेकर किसी कमेटी के बनाए जाने की जरुरत ही नहीं थी । कमेटी क्या देखेगी कर्ज तो सरकार ने माफ करना है । 

 

उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेश की सरकारों ने भी तो बिना किसी कमेटी के कर्ज माफी का फैसला लिया । असल में अब सरकार क्रॉप लोन को लेकर भी ड्रामा कर रही है। क्रॉप लोन की एक लिमिट होती है यह 6 महीने के लिए मिलता है और इसे 6 महीने में वापिस करना होता है । किसान पर इस वक्त बैंको और आढ़तियों का सबसे बड़ा कर्ज है जिसे माफ करने की जरुरत है । 

बादल का कहना था कि कैप्टन ने मैनिफैस्टो में जो वादे किए थे केवल वोट लेने के लिए किे थे क्योंकि  कहते मैंने अगला चुनाव नहीं लड़ना है जिसके चलते अब वो पांच साल मौज करने आए है।

 

कैप्टन के विदेश दौरे पर बादल ने कहा कि स्टेट के लिए जो अच्छा है वो करे । हम अपोजिशन फ़ॉर अपोजिशन नहीं है बलिक हम स्टेट के हको को लेकर सरकार के साथ है । हमने धार्मिक यात्रा , आटा दाल स्कीम एवं यादगारे बनाने का काम किया क्योकि कॉम और स्टेट के कल्चर, हिस्ट्री का जिन्दा रहना जरुरी है जिस कॉम की हिस्ट्री सेफ नहीं रहती वह कॉम मजबूत नहीं रहती ।

कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की कार्यप्रणाली पर बादल ने कहा कि इसकी जजमेंट लोगों को करनी है। हमारी सिद्धू के साथ कोई जाती रंजिश नहीं लेकिन वो हमारे साथ ज्यादती रंजिश रखते है ।  


गुरदासपुर उप चुनावो को लेकर उन्हें का कहना था कि कैंडिडेट बी.जे.पी. को खड़ा करना है वो जो फैसला करेंगे हम डट के उनका सहयोग करेंगे ।

 

साध्वी योन शोषण मामले में राम रहीम के खिलाफ आए फैसले को सही बताते हुए बादल का कहना था कि सभी को इस फैसले को अमन शांति के साथ मान लेना चाहिए। ज्यूडिशिरी ने जो फैसला किया वह सही है।  फैसले के बाद जो उपद्रव हुआ वह गलत है। साथ ही पंजाब सरकार को इस बात का क्रेडिट भी नहीं लेना चाहिए कि पंजाब में कम नुकसान हुआ। असल में सारा प्रैशर पंचकूला पर था। टारगेट पंचकूला था फिर भी यहां नुकसान हुआ है ।

 
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!