गर्भवती महिलाओं के होंगे कोरोना टैस्ट, सेहत विभाग ने बनाई विशेष योजना

Edited By Riya bawa,Updated: 23 Apr, 2020 06:31 PM

corona test for pregnant women health department has prepared special scheme

सिविल सर्जन को पत्र जारी करके निर्देश दिए गए हैं कि गर्भवती महिलाएं के पहले कोरोना सम्बन्धित टैस्ट करवाए जाएं और जो कोई महिलाएं कोरोना के और ज्यादा क्षेत्रों में रहती हैं उनका का ख़ास ध्यान रखा जाये...

अमृतसर,दलजीत शर्मा: कोरोना वायरस से गर्भवती महिला को बचाने दे के लिए सेहत विभाग गंभीर हो गया है। विभाग की तरफ से सूबो के समूह सिविल सर्जन को पत्र जारी करके निर्देश दिए गए हैं कि गर्भवती महिलाएं के पहले कोरोना सम्बन्धित टैस्ट करवाए जाएं और जो कोई महिलाएं कोरोना के और ज्यादा क्षेत्रों में रहती हैं  उनका का ख़ास ध्यान रखा जाये। जानकारी अनुसार पंजाब में कोरोना वायरस के केस हर दिन अधिक हो रहे हैं। बच्चों से ले कर बुज़ुर्ग तक इस वायरस की जकड़ में आ रहे हैं। सेहत विभाग की तरफ से गर्भवती महिलाएं को कोरोना से बचाने के लिए विशेष योजना बनाई गई है। योजना के अंतर्गत डिलवरी से पहले हर एक महिला का कोरोना संबंधित टेस्ट करवाना जरूरी रखा गया है। विभाग के अनुसार जिस क्षेत्र में कोरोना के ज़्यादा केस आ रहे हैं, उन क्षेत्रों में से गर्भवती महिलाएं को सुरक्षित स्थानों पर भेजने और उनका ध्यान रखने के लिए सिवल सर्जन आशा और ए.ऐड.ऐम. की ड्यूटी लगाने के लिए कहा गया है। डायरैक्टर हैल्थ और फैलमी वैलफेयर डा. प्रभदीप कौर जौहल ने ने बताया कि सेहत विभाग जच्चा और बच्चा की सेहत को ले कर पूरी लगन के साथ काम कर रहा है। पंजाब सरकार की तरफ से विशेष हिदायतें दीं गई हैं कि कोरोना की महामारी दौरान गर्भवती महिलाएं का ख़ास ध्यान रखा जाये। सिवल सर्जन डा.किशोर ने कहा कि गर्भवती महिलाएं के टैस्ट करवाने के लिए रूपरेखा बनायी जा रही है और आने वाले दिनों में सरकार के आदेशों की पालना करवाई जायेगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!