सिद्धू दम्पति के हक में उतरे कांग्रेसी पार्षद

Edited By Vaneet,Updated: 26 Oct, 2018 07:45 PM

congressman councilor of sidhu couple

दर्दनाक रेल हादसे को लेकर कांग्रेसी और गठबंधन के नेताओं में जुबानी तौर पर राजनीति तेज होती जा रही है। हादसे दौरान मारे गए लोगों और घायलों ...

अमृतसर(वड़ैच): दर्दनाक रेल हादसे को लेकर कांग्रेसी और गठबंधन के नेताओं में जुबानी तौर पर राजनीति तेज होती जा रही है। हादसे दौरान मारे गए लोगों और घायलों के मामले को लेकर अकाली भाजपा नेताओं द्वारा सिद्धू दम्पति और दशहरा प्रोग्राम के प्रबंधक मि_ू मदान को आड़े हाथों लिया जा रहा है। जिस को लेकर कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के हलके पूर्वी के समूह कांग्रेसी पार्षद सिद्धू दम्पति के हक में एकजुट हो गए हैं। पार्षद द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू और डा. नवजोत कौर सिद्धू पर नाजायज तौर पर तंग परेशान करने और झूठे मामले दर्ज करवाने की निंदा की है।

सर्कट हाऊस में पार्षद अजीत सिंह भाटिया, मोती भाटिया, गरीश शर्मा, नवदीप सिंह हुन्दल, अमर गिल, हरपाल सिंह वेरका, रजिन्दर सिंह, जरनैल सिंह भुलर, सलिन्द्र सिंह शैली, राजेश मदान, रजिन्दर सिंह, दलबीर कौर, बब्बा ने रेल हादसे को लेकर अकाली भाजपा द्वारा की जा रही राजनीति की निंदा की है। कांग्रेसी पार्षदों ने कहा कि अकाली नेताओं के कहने पर लखबीर सिंह द्वारा सिद्धू दम्पति खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट दी गई है जबकि यह लखबीर सिंह पहले ही दी इंटरव्यू में कुछ ओर बयान दे रहा है। |

अकाली भाजपा नेता पीड़ित लोगों के घायलों पर मरहम लगाने की जगह नमक छिड़कने के यत्न कर रहे हैं। अगर अकाली भाजपाई जनता के हमदर्द हैं तो मृतकों के परिवारों और घायलों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू हादसे के बाद भी अस्पताल घायलों में थे और आज भी गुरू नानक देव अस्पताल के सर्जीकल वार्ड में घायलों का हाल-चाल जानने के लिए गए हैं। मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पिछले दिनों में तीन बार घायलों की सार लेने और सहायता के लिए जा चुके हैं। परिवारों का आॢथक तौर पर साथ देते 5-5 लाख की सहायता राशि दी गई है। सिद्धू दम्पति लोगों का हमदर्दी हंै। वह कल भी लोगों में थे और आज भी जनता की सेवा के लिए काम कर रहे हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!