चंडीगढ़: अकाली दल तथा आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब में बिजली की दरों में करीब 10 फीसदी की वृद्धि किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि ऐसा करके अपने को जन हितैषी बताने वाली कांग्रेस सरकार ने लोगों की कमर तोडऩे का काम किया है।
अकाली दल के सचिव एवं प्रवक्ता दलजीत चीमा ने कहा कि सरकार राज्य में बिजली सस्ती होने का ढिंढोरा पीट रही है और पंजाब राज्य बिजली नियामक आयोग ने महंगाई के इस दौर में बिजली की दरों में 9.33 फीसदी का इजाफा कर जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया। सरकार लोगों को गुुमराह कर रही है। उसे गुरदासपुर लोकसभा चुनाव का इंतजार था, वरना ये बिजली की दरें बहुत पहले बढ़ा दी गई होती। इनकी मंशा लोग अब समझ रहे हैं। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा-पत्र में जो वादे किए हैं वे अब तक लागू किए नहीं, बल्कि भोली-भाली जनता पर बोझ डालना शुरू कर दिया गया है। विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखपाल खेहरा ने राज्य में बिजली की दरों में करीब 10 फीसदी की वृद्धि की निंदा करते हुए कहा कि सरकार को इस फैसले को तुरंत वापस लेना चाहिए क्योंकि इससे लोगों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
कनाडा सरकार जगमीत सिंह की भारत विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाए: अमरेंद्र सिंह
NEXT STORY