दिन-दिहाड़े हो रही हत्याओं के पीछे कांग्रेस की राजनीतिक बदलाखोरी: मजीठिया

Edited By Vaneet,Updated: 11 Aug, 2018 06:35 PM

congress political reverberation behind day to day killingsô majithia

राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। दिन-दिहाड़े हो रही हत्याएं इस बात का ...

अमृतसर(संजीव): राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। दिन-दिहाड़े हो रही हत्याएं इस बात का सबूत है कि कांग्रेस पीछे रह कर अपनी राजनीतिक बदलाखोरी निकाल रही है। यह कहना है पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया का, जो आज गांव ख्याला कलां में मौत के घाट उतारे गए पूर्व सरपंच सर्बजीत सिंह के परिवार से दुख का प्रगटावा करने के लिए उनके घर पहुंचे। जिनके साथ बीबी जगीर कौर, पूर्व मंत्री गुलजार सिंह रणीके, वीर सिंह लोपाके, विरसा सिंह वल्टोहा, हरमीत सिंह संधू, परमिन्द्र सिंह संधू, राणा रणबीर सिंह लोपाके शामिल थे। 

उन्होंने परिवार के साथ दुख का प्रगटावा किया और कहा कि सर्बजीत सिंह एक समाज सेवक एवं जरूरतमंदों का हाथ पकडऩे वाला व्यक्ति था। वह उनके परिवार को इंसाफ दिलवाने का विश्वास देते है जिस संबंध में जरूरत पडऩे पर वह हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगा। पुलिस की ढीलमिल कार्रवाई के चलते आज राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है, गुंडा तत्व लोगों को लूट रहा है। मजीठिया ने कहा कि पंचायती चुनावों को लेकर कांग्रेस अकाली नेताओं के साथ जहां धक्का कर रहे हैं वहीं गैंगस्टरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह अकाली दल में पैदा हो रहे हालातों को विधानसभा में उठाएंगे। इस अवसर पर उनके साथ सरचांद सिंह, पूर्व सरपंच का भाई सुखचैन सिंह, एस.सी. विंग यूथ के जिला प्रधान दिलबाग सिंह, सुरिन्द्र सिंह सुल्तानविंड, बावा सिंह गुमानपुरा, हरदीप सिंह, चरणजीत सिंह व अन्य उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!