भोगपुर ब्लॉक समिति पर कांग्रेस का कब्जा, 15 में से 9 सीटें जीती

Edited By Des raj,Updated: 22 Sep, 2018 06:38 PM

congress occupying bhogpur block committee won 9 out of 15 seats

गत 19 सितंबर को वह पंजाब भर में संपन्न हुए ब्लॉक समिति एवं जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस पार्टी विजयी और अकाली दल बादल दूसरे नंबर पर रहा है। भोगपुर में कांग्रेस ने 15 में से 9, अकाली दल ब ने 5 और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। ब्लॉक समिति...

भोगपुर(सूरी): गत 19 सितंबर को वह पंजाब भर में संपन्न हुए ब्लॉक समिति एवं जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस पार्टी विजयी और अकाली दल बादल दूसरे नंबर पर रहा है। भोगपुर में कांग्रेस ने 15 में से 9, अकाली दल ब ने 5 और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। ब्लॉक समिति भोगपुर में कुल 35 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिनमें से कांग्रेस पार्टी के 15 अकाली दल बादल के 13 और सात आजाद उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। ब्लॉक भोगपुर को कुल 15 जोनों में बांटा गया था।

ब्लॉक समिति भोगपुर 15 जोनों के नतीजे इस प्रकार रहे हैं। जोन नंबर 1 भटनुरा लुबाना से सरबजीत सिंह (कांग्रेस), जोन नंबर 2 पतिआल से स्वर्ण कौर (अकाली दल ब), जोन नंबर 3 बूटरा से नरिंदर कौर (अकाली दल ब) जोन नंबर 4 लडोई से संगीता सैनी (अकाली दल ब) जोन नंबर 5 चौलांग से गुरप्रीत सिंह (कांग्रेस), जोन नंबर 6 जंडीर से शिव कुमार आनंद (कांग्रेस) जोन नंबर सात बिनपाल्के चरणजीत कौर (कांग्रेस), जोन नंबर 8 बहराम सरिश्ता से इंद्रजीत कौर (अकाली दल ब), जोन 9 लाहदढ़ा से परमजीत कुमार (अकाली दल) जोन नंबर 10 किंगरा चो वाला से मंजीत कुमार (कांग्रेस) ज़ोन नंबर 11 मानकराय से सतनाम सिंह कोहजा (कांग्रेस) 12 सलाला से रंजीत कौर (आज़ाद), ज़ोन नंबर 13 काला बकरा से प्रीतपाल कलसी (कांग्रेस), ज़ोन नंबर 14 सत्तोवाली से सविता देवी (कांग्रेस) ज़ोन नंबर 15 सुदाना से बलवंत सिंह बंत (कांग्रेस) विजयी रहे हैं।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!