सीमावर्ती हलकों में फूट बन सकती है कांग्रेसी प्रत्याशियों के लिए बड़ी सिरदर्दी

Edited By Updated: 08 Jan, 2017 12:29 AM

congress candidates for the border in circles can be a big pain splits

जिला गुरदासपुर के कुछ सीमांत हलकों में कांग्रेसी कार्यकत्र्ताओं ....

बटाला(बेरी): जिला गुरदासपुर के कुछ सीमांत हलकों में कांग्रेसी कार्यकत्र्ताओं व नेताओं में पड़ी फूट थमने का नाम नहीं ले रही जिसके चलते हलका बटाला, डेरा बाबा नानक व फतेहगढ़ चूडिय़ां हलके में पार्टी प्रत्याशियों के अति नजदीकी आजाद या किसी अन्य पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ सकते हैं। 


सुनने में आ रहा है कि अपना पंजाब पार्टी द्वारा इन्हें प्रत्याशी बनाया जा सकता है और यदि ऐसा होता है तो अपना पंजाब पार्टी जहां कांग्रेस के लिए बड़ी परेशानी का सबब बनेगी, वहां साथ ही आम आदमी पार्टी की वोटें भी प्रभावित करने हेतु जोर लगाएगी। यदि जानकारों की मानें तो डेरा बाबा नानक हलके से कांग्रेसी विधायक व प्रत्याशी सुखजिंद्र सिंह रंधावा का भतीजा दीपइंद्र सिंह रंधावा चुनाव लड़ेगा जबकि रंधावा का भाई इंद्रजीत सिंह रंधावा हलका फतेहगढ़ चूडिय़ां से चुनाव लडऩे की तैयारी कर बैठा है। 


हलका बटाला में कांग्रेसी विधायक अश्विनी सेखड़ी के भाई इंद्र सेखड़ी एवं उसके करीबी हाईकमान के फैसले से खफा होकर जहां आजाद या अपना पंजाब पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ सकते हैं, वहां साथ ही कांग्रेस द्वारा भी उन्हें मनाने की कोशिशें लगातार जारी हैं। उधर, दीपइंद्र सिंह रंधावा ने बताया कि वह 8 जनवरी को अंतिम फैसला लेंगे। यदि हलका डेरा बाबा नानक की बात करें तो विधायक सुखजिंद्र सिंह रंधावा के लिए उसके भाई व भतीजे ने अपने-अपने पदों से त्याग-पत्र देकर बड़ी मुश्किलें पैदा करते हुए दोनों ने हाईकमान पर टिकटों के गलत वितरण के आरोप लगाए हैं। 

 

इसी तरह से बटाला से कांग्रेसी विधायक व प्रत्याशी अश्विनी सेखड़ी, फतेहगढ़ चूडिय़ां से विधायक व प्रत्याशी तृप्त राजिंद्र सिंह बाजवा एवं डेरा बाबा नानक से विधायक व प्रत्याशी सुखजिंद्र सिंह रंधावा अपने विरोधी गुटों की गतिविधियों पर बाज नजरें टिकाए बैठे हैंैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!