IELTS सेंटर  की सनसनीखेज घटना, महिला अध्यापक को इस हालत में देख उड़े होश

Edited By Vatika,Updated: 11 Dec, 2020 11:50 AM

computer teacher commit suicide in ielts centre

अप्परा के एक कंप्यूटर और आईलेट्स ट्रेनिंग सेंटर में एक महिला कंप्यूटर अध्यापक ने पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

अप्परा (दीपा, अजमेर): अप्परा के एक कंप्यूटर और आईलेट्स ट्रेनिंग सेंटर में एक महिला कंप्यूटर अध्यापक ने पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। 

जानकारी के अनुसार अप्परा के सिविल अस्पताल रोड के बाजार में स्थित दुकानों के ऊपर एक कंप्यूटर और ट्रेनिंग सैंटर को उक्त महिला पार्टनर सहित एक अन्य पार्टनर मिल कर चला रहे थे। गुरुवार सैंटर बंद करने समय महिला पार्टनर बाथरूम के अंदर चली गई। इस दौरान काफ़ी समय बाद भी बाहर न आने पर जब दूसरे पार्टनर ने दरवाज़ा खटखटाया तो उसने दरवाज़ा नहीं खोला। उसने अपने सैंटर के नीचे स्थित दुकानदारों के साथ मिलकर जब दरवाज़ा तोड़ा तो उक्त महिला अध्यापक की लाश पंखे से लटक रही थी और उसने अपने दुपट्टे से फंदा लगाया हुआ था।

घटना की सूचना मिलते ही ए.एस. आई. सुखविन्दर पाल चौकी इंचार्ज अप्परा सहित पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गए और लाश को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फिल्लौर भेज दिया। उक्त महिला कंप्यूटर अध्यापक की पहचान अमनदीप कौर (38) बेटी रछपाल सिंह निवासी गांव समारड़ी के रूप में हुई है। ए.एस. आई. सुखविन्दर पाल चौकी इंचार्ज अप्परा ने बताया कि अमनदीप कौर का 3 साल पहले गांव माहल गिल्लां ज़िला शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) के निवासी हरविन्दर सिंह के साथ विवाह हो चुका है, जोकि विदेश इटली गया हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि मामले की पूरी गहराई से जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!