जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के खिलाफ सूर्या एंक्लेव निवासियों ने NGT में दायर की शिकायत

Edited By Suraj Thakur,Updated: 21 Feb, 2019 07:21 PM

complaint against jalandhar improvement trust in ngt

सूर्या एंक्लेव के एंट्री पॉइंट में पड़ती नॉन कंस्ट्रक्शन साइट को जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा नीलाम करने का मामला अब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में पहुंच गया है।

जालंधर। सूर्या एंक्लेव के एंट्री पॉइंट में पड़ती नॉन कंस्ट्रक्शन साइट को जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा नीलाम करने का मामला अब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में पहुंच गया है। सूर्या एंक्लेव वैलफेयर सोसायटी ने इस बारे में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय और  नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को एक पत्र लिखकर मामले में दखल देने की अपील की है।

सोसायटी के सदस्यों का आरोप है कि जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट इनहांसमेंट नोटिस जारी करके अब पार्क और प्ले ग्राउंड बेचने की तैयारी कर रहा है। सोसायटी का कहना है कि ट्रस्ट ने ऐसा प्रयास पहले भी मार्च 2018 में किया था तो चेयरमैन बसंत गर्ग को मांग पत्र दिया गया था। गर्ग ने 2002-03 में पास मास्टर प्लान की जानकारी ली और ऑक्शन रद्द करवा दी थी। इसके बाद ट्रस्ट ने 7 फरवरी को फिर से नया ऐलान करते हुए 145 करोड़ रुपए की नीलामी में सूर्या एंक्लेव के मेन एंट्री गेट के दोनों तरफ की 1115 मरला जमीन को भी मिक्स लैंड साइट के रूप में शामिल किया है। इसकी रिजर्व प्राइज 107 करोड़ रुपए रखा गया है। सोसायटी का यह भी आरोप है कि ट्रस्ट ने 300 करोड़ रुपए कॉलोनी से कमाए लेकिन कभी हिसाब नहीं दिखाया गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!