किसान व नौजवान ने ट्रेन तले आकर की खुदकुशी, एक की हादसे में गई जान

Edited By Vatika,Updated: 17 May, 2018 09:27 AM

commit suicide

पंजाब के मालवा जोन में खुदकुशी करने का क्रम बदस्तूर जारी है। खुदकुशियां करने वालों में अधिक किसान व नौजवान सामने आ रहे हैं। अधिकतर किसानों द्वारा खुदकुशी करने का कारण कर्ज तले दबे होना है। जब किसानों को लग रहा है कि वह लिया गया कर्ज नहीं चुका सकता...

बठिंडा (विजय/प्रवीन/गोरालाल): पंजाब के मालवा जोन में खुदकुशी करने का क्रम बदस्तूर जारी है। खुदकुशियां करने वालों में अधिक किसान व नौजवान सामने आ रहे हैं। अधिकतर किसानों द्वारा खुदकुशी करने का कारण कर्ज तले दबे होना है। जब किसानों को लग रहा है कि वह लिया गया कर्ज नहीं चुका सकता तो वह सुसाइड का रास्ता अपना रहा है। बठिंडा में जहां पिछले दिन 4 किसानों ने कर्ज के कारण खुदकुशी कर ली थी, वहीं आज किसान व एक युवक ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इसके अतिरिक्त एक युवक की ट्रेन में चढ़ते समय मौत हो गई। भले ही राज्य सरकार द्वारा किसानों का कर्ज माफ किया जा रहा है लेकिन फिर भी खुदखुशी करने का सिलसिला नहीं थम रहा, जो कि विचार करने योग्य है।

नौजवान ने ट्रेन तले आकर दी जान
राजविंद्र सिंह (22) पुत्र बलजिंद्र सिंह निवासी नेहियांवाला जो किसी कारण पिछले काफी समय से दिमागी तौर पर परेशान रहता था, ने गत रात कटड़ा से अहमदाबाद जाने वाली मेल गाड़ी नीचे आकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस के हैड कांस्टेबल गुरपाल सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ घटनास्थल पर जाकर मृतक के पारिवारिक सदस्यों की मौजूदगी में राजविंद्र सिंह का शव 174 की कार्रवाई उपरांत पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। 

चलती ट्रेन में चढऩे की कोशिश में गंवाई जान
17 वर्षीय मुनीश कुमार पुत्र जीवन कुमार निवासी रामपुरा दोपहर को ट्रेन द्वारा बठिंडा आ रहा था। लहरा मुहब्बत के पास उसे फोन आया कि वह वापस आ जाए। जैसे ही गाड़ी स्टेशन पर रुकी वह उतर गया। दूसरी ओर से रामपुरा को जाने वाली गाड़ी भी उसी स्टेशन पर खड़ी थी। जैसे ही वह उतरा तो गाड़ी चल पड़ी उसने भागकर गाड़ी में चढऩे की कोशिश की पर उसका पैर फिसला और वह पटरी पर जा गिरा। ट्रेन से उसके कई अंग भी कट गए। बुरी तरह जख्मी हालत में उसे आदेश अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई। वह अपनी बहन का अकेला भाई था जबकि पिता रामपुरा मंडी में राशन की दुकान चलाता है। थाना रेलवे पुलिस के थानेदार हरबंस सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर रामपुरा फूल सिविल अस्पताल में रखा है जिसका वीरवार को पोस्टमार्टम होगा। 

कर्ज तले दबे खेत मजदूर ने रेलगाड़ी नीचे आकर की खुदकुशी
गुरदेव सिंह (75) पुत्र इंद्र सिंह निवासी मौड़ चढ़त सिंह खेत मजदूरी करता था और घर की आॢथक तंगी को पूरा करने के लिए उसने गांव के कुछ लोगों से ब्याज पर कर्जा लिया था। कर्जा वापस न करने की सूरत में उसने बङ्क्षठडा-दिल्ली रेलवे लाइन पर रेलगाड़ी आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। मृतक अपने पीछे दो बेटे व पत्नी को छोड़ गया है। रेलवे पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर मृतक गुरदेव सिंह की लाश पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दी है। ऊधर भाकियू एकता उगराहां के जिला अध्यक्ष शिंगारा सिंह मान, हरजिंद्र सिंह बग्गी, दर्शन सिंह माईसरखाना, जसवीर सिंह बुर्ज सेमा ने पंजाब सरकार से मांग की कि पीड़ित परिवार का सारा कर्जा माफ किया जाए और परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए ताकि पीड़ित परिवार का गुजारा हो सके। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!