केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए घर-घर सामान एकत्रित

Edited By Des raj,Updated: 22 Aug, 2018 07:27 PM

collecting goods for kerala flood victims

केरल के बाढ़ पीडितों की मदद के लिए निष्काम सेवा समिति की ओर से विधायक सुनील दत्ती के नेतृत्व में आज कपड़े, शाल, कंबल आदि एकत्रित करने के लिए समिति सदस्यों ने घर-घर जाकर सामान एकत्रित किया।

अमृतसर (कक्कड़): केरल के बाढ़ पीडितों की मदद के लिए निष्काम सेवा समिति की ओर से विधायक सुनील दत्ती के नेतृत्व में आज कपड़े, शाल, कंबल आदि एकत्रित करने के लिए समिति सदस्यों ने घर-घर जाकर सामान एकत्रित किया। 

इस मौके पर सुनील दत्ती ने कहा कि प्राकृतिक पीड़ित लोगों की सहायता करना सभी का कर्तव्य है और प्रभावित वर्ग की मदद हेतु समाज का हर वर्ग किसी न किसी रूप से सहयोग हेतु आगे आए ताकि उक्त लाखों पीड़ितों के दु:ख को बांटा जाए।

समिति प्रधान विजय महाजन ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के सहयोग के लिए जो भी व्यक्ति किसी भी रूप से मदद देता है वह मानवता की बहुत बड़ी सेवा है। इस अवसर पर समिति चेयरमैन के.के. महाजन, पवन निश्चित, अनूप मितल, रमेश, एन.सी. कोहली, रवि हैरी, समुधि, प्रिया, भोली, नरेश चौहान, राज बब्बर, कमलेश महाजन, वीना बहन, अमिता मितल आदि ने भी घर-घर जाकर सामान एकत्रित किया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!