भारतीय सेनाओं से कम नहीं है CISF के जवान

Edited By Mohit,Updated: 19 Jan, 2019 09:55 PM

cisf is not less than indian army

सी.आर.पी हो या बी.एस.एफ. स्टेट पुलिस हो या केंद्र के शक्तिशाली बल किंतु जो गरिमा भारतीय सुरक्षा सेनाओं की है वह किसी के पास नहींl लेकिन अपवाद के तौर पर अब सी.आई.एस.फ के जवान भी उसी प्रकार अपना शक्तिशाली प्रदर्शन दे रहे हैं जिस प्रकार.........

अमृतसर (इंद्रजीत): सी.आर.पी हो या बी.एस.एफ. स्टेट पुलिस हो या केंद्र के शक्तिशाली बल किंतु जो गरिमा भारतीय सुरक्षा सेनाओं की है वह किसी के पास नहींl लेकिन अपवाद के तौर पर अब सी.आई.एस.फ के जवान भी उसी प्रकार अपना शक्तिशाली प्रदर्शन दे रहे हैं जिस प्रकार भारतीय सुरक्षा सेनाएं पूरे विश्व में विख्यात हो रही हैl केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल  यानी सी.आई.एस.एफ के जवान इस समय पूरे देश के लगभग सभी संवेदनशील स्थानों पर अपनी धाक जमाने में सफल हो रहे हैंl जिन पर किसी भी प्रकार से खतरा होने की संभावना होl खतरा आंतरिक हो या बाहरी ! पूरे देश के 61 बड़े हवाई अड्डों में से 58 हवाई अड्डे सी आई एस एफ की सुरक्षा में है बाकी तीन हवाई अड्डे जो जम्मू कश्मीर में अभी इनके पास नहीं है उन्हें भी सी.आई.एस.एफ को सौंपा जा रहा है, जिनमें लद्दाख, श्रीनगर और जम्मू हैl

वीआईपी सुरक्षा में भी बढ़ रही है मांग
वर्तमान समय में वीआईपी लोगों में भी सुरक्षा की मांग बढ़ती जा रही है यहां तक कि नवजोत सिंह सिद्धू को मुहैया करवाई जाने वाली जेड प्लस सुरक्षा भी सी.आई.एस.एफ द्वारा ही दिए जाने की मांग ने जोर पकड़ा है।

पंजाब की जेलें भी कर दी थी सी.आई.एस.एफ के हवाले
6 महीने पूर्व पंजाब की जेलों में बढ़ते हुए अपराधों को रोकने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर पंजाब सरकार को कहा गया था कि पंजाब की जेलों में सी.आई.एस.एफ की सुरक्षा दी जाए जिसे पंजाब सरकार ने मान भी लिया था और पंजाब सरकार के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा  ने भी शीघ्र ही सी.आई.एस.एफ को देने पर बल दे दिया था और कहा था कि 1 महीने के अंदर जेले सी.आई.एस.एफ के संरक्षण में होगीl लेकिन बाद में दलगत राजनीति के चलते हुए पंजाब सरकार ने इस मामले को लटका दिया थाl हालांकि सूत्रों का मानना है कि जेलों में राजनीतिक दबाव बहुत अधिक है और सीआईएसएफ किसी दबाव को नहीं मानती इसलिए इनकी तैनाती फिलहाल टल चुकी हैl

यहां भी है सीआईएसएफ की तैनाती
हवाई अड्डों के अतिरिक्त सी.आई.एस.एफ. की तैनाती में मेट्रो रेल सेवा ,मंत्रालय की इमारतें और मंत्रालय, राष्ट्रपति भवन के कुछ भाग व संवेदनशील सरकारी इमारतेंl इनमें प्रमुख तौर पर उन्हीं स्थानों पर सी.आई.एस.एफ.की तैनाती हो रही है जो संभवत प्रदेश पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के बस का काम नहीं होता थाl वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के कुछ आंतरिक क्षेत्रों में भी सी.आई.एस.एफ. की तैनाती की गई है जहां पर उन्हें सफलता मिल रही हैl

सीआईएसएफ है सुगठित बल: कमांडेंट यादव
सीआईएसफ केंद्र शासित सुरक्षा बल है और इसके जवान अपने कर्तव्य के प्रति पूरे निष्ठावान हैंl इस बल को दबाव रहित काम करने की शिक्षा दी जाती हैl अधिकतर ऐसे स्थानों पर ही सी.आई.एस.एफ की मांग बढ़ रही थी जहां सुरक्षा की दृष्टि से अधिक खतरा होता थाl लेकिन वर्तमान समय में सी.आई.एस.एफ सुरक्षा की मांग देश के कोने-कोने में बढ़ चुकी हैl इन जवानों को प्रतिदिन ट्रेनिंग दी जाती है अक्सर यह भी देखा जाता है कि सी.आई.एस.एफ. के एक तिहाई जवान हमेशा ही प्रैक्टिस में लगे होते हैं यही इनकी कामयाबी का कारण हैl

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!