कनाडा में भारतीय रेस्तरां में धमाके की मुख्यमंत्री कैप्टन ने निंदा की

Edited By Vaneet,Updated: 25 May, 2018 06:48 PM

chief minister captain condemns blastô indian restaurant in canada

मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक भारतीय रेस्तरां में हुए धमाके की निंदा की। इस धमाके में कम से कम 15 लोग घायल हुए हैं। दो अज्ञात पुरुषों ने सुबह ....

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक भारतीय रेस्तरां में हुए धमाके की निंदा की। इस धमाके में कम से कम 15 लोग घायल हुए हैं। दो अज्ञात पुरुषों ने सुबह मिस्सीसाउगा में ‘बॉम्बे भेल’ रेस्तरां में आईईडी विस्फोट कराया। 

घटना पर दुख और हैरत जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले को सही नहीं ठहराया जा सकता और यह माफ किए जाने लायक नहीं है। उन्होंने आतंकवाद पर भी चिंता जताई।  कैप्टन ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘ टोरंटो में एक वैन ड्राइवर द्वारा वाहन से कुचल कर 10 पैदल यात्रियों को मार दिए जाने की घटना के महज एक महीने बाद हुई इस वारदात ने एक बार फिर आतंकवाद के वैश्विक आयाम की तरफ ध्यान दिलाया है।’’  उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि कोई भी देश इस समस्या से अछूता नहीं है। मुख्यमंत्री ने इस बात पर चिंता जताई कि धमाका एक भारतीय रेस्तरां में हुआ, जहां भारतीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में जाते हैं। कैप्टन ने कहा कि उन्होंने इस साल की शुरुआत में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की भारत यात्रा के दौरान चरमपंथी ताकतों की ओर से कनाडाई सरजमीं के बढ़ते इस्तेमाल का मुद्दा उठाया था। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!