मुख्यमंत्री अमरेन्द्र ने औद्योगिक विकास के लिए उद्यमियों से सहयोग मांगा

Edited By Sunita sarangal,Updated: 19 Dec, 2019 08:30 AM

chief minister amarinder singh met entrepreneurs for industrial development

राज्य के बड़े उद्यमियों के साथ बैठकें

जालंधर(धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने राज्य के औद्योगिक विकास को तेज गति देने के लिए उद्यमियों से सहयोग मांगा है। कैप्टन ने इन्वैस्ट पंजाब समिट के बाद बड़े उद्यमियों के साथ औद्योगिक विकास पर चर्चा करने के लिए बैठकों का दौर जारी रखा। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में वर्धमान टैक्सटाइल लिमिटेड के चेयरमैन एस.पी. ओसवाल तथा नाहर इंडस्ट्रीयल एंटरप्राइजिज के उपचेयरमैन कमल ओसवाल शामिल थे। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास में स्टील तथा टैक्सटाइल सैक्टरों का योगदान अहम रहता है इसलिए इन दोनों क्षेत्रों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। उन्होंने उद्यमियों से राय मांगी की किस तरह से स्टील व टैक्सटाइल सैक्टरों का स्तर ऊंचा उठाया जा सकता है। पंजाब में सरकार औद्योगिक विकास के लिए नए तथा मौजूदा दोनों उद्योगों को प्रोत्साहित करना चाहती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब पिछले 10 वर्षों में औद्योगिक तौर पर पिछड़ गया था परन्तु कांग्रेस सरकार बनने के बाद लगातार पंजाब को उन्होंने औद्योगिक तौर पर मजबूत बनाने की कोशिशें की हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने इन्वैस्ट पंजाब समिट का आयोजन करके उद्यमियों को खुला न्यौता दिया है कि वह राज्य में पूंजी निवेश के लिए आगे आए तथा इसमें पंजाब सरकार उन्हें हरसंभव सहायता देगी। नए प्रोजैक्टों को सिंगल विंडो सिस्टम के तहत मंजूरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इंवैस्टमैंट से संबंधित प्रोजैक्टों को तत्काल मंजूरी दी जाए क्योंकि इन्हीं की बदौलत राज्य में से बेरोजगारी को दूर करने में मदद मिलेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!