केंद्र ने की स्मार्ट सिटी प्रोजैक्टों की समीक्षा, अमृतसर  बनेगा हैरीटेज सिटी

Edited By Updated: 08 Apr, 2017 09:06 AM

center reviews smart city projects  amritsar will become heritage city

भारत सरकार और पंजाब सरकार ने संयुक्त बैठक कर राज्य में शहरों एवं कस्बों का स्वरूप पूरी तरह बदलने के लिए अमरूत, स्मार्ट सिटी, हृदय स्कीम, स्वच्छ भारत मिशन के अधीन चल रहे प्रोजैक्टों का जायजा लिया।

चंडीगढ़  (ब्यूरो): भारत सरकार और पंजाब सरकार ने संयुक्त बैठक कर राज्य में शहरों एवं कस्बों का स्वरूप पूरी तरह बदलने के लिए अमरूत, स्मार्ट सिटी, हृदय स्कीम, स्वच्छ भारत मिशन के अधीन चल रहे प्रोजैक्टों का जायजा लिया। पंजाब भवन में राज्य के उच्चाधिकारियों तथा भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय की टीम ने प्रोजैक्टों का जायजा लिया। बैठक में अमृतसर, जालंधर तथा लुधियाना में चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजैक्टों की प्रगति संबंधी अधिकारियों ने प्रकाश डाला।

 बैठक के दौरान बताया गया कि इन तीनों शहरों में 9715 करोड़ रुपए खर्चे जाएंगे जिनमें से लुधियाना में 4301 करोड़ रुपए, अमृतसर में 3430 करोड़ रुपए और जालंधर में 1983 करोड़ रुपए खर्च होंगे।  इसी प्रकार अटल मिशन ऑफ रिजूवीनेशन एंड अर्बन ट्रांस फार्मेशन (अमरूत) स्कीमों संबंधी भी विचार-विमर्श किया गया। इस स्कीम के अधीन 16 शहरों एवं कस्बों जिनमें अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, भटिंडा, पटियाला, होशियारपुर, पठानकोट, मोगा, मोहाली, बरनाला, श्री मुक्तसर साहिब, खन्ना, अबोहर, मालेरकोटला, बटाला एवं फिरोजपुर शामिल हैं, में जलापूॢत, सीवरेज, ड्रेनेज, शहरी यातायात, पार्कों, प्रबंधकीय सुधारों, समर्थ निर्माण जैसी सुविधाओं को यकीनी बनाया जाएगा। 

हैरीटेज सिटी डिवैल्पमैंट एंड ऑगमैंटेशन योजना के तहत अमृतसर शहर का चयन किया गया है। इस स्कीम तहत देश के चुने गए 12 शहरों में अमृतसर एक है। अमृतसर में यह स्कीम दिसम्बर, 2014 से मार्च, 2018 के 4 वर्षीय समय दौरान सम्पूर्ण की जाएगी। पंजाब सरकार ने इसके लिए अमृतसर शहर के लिए 69.31 करोड़ रुपए की ग्रांट मंजूर की है और इसका कार्य चल रहा है।स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में बताया गया कि इस संबंधी कार्य शीघ्र-अतिशीघ्र संपूर्ण किए जाएंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!