फूड सप्लाई अधिकारियों पर हमला करने वालों के खिलाफ केस दर्ज

Edited By Tania pathak,Updated: 12 May, 2020 05:20 PM

case filed against those who attacked food supply officials

उक्त फूड स्पलाई अधिकारी मुताबिक इस के बाद स्रवण सिंह और उसके लड़के ने इंस्पेक्टर वरिन्दर ठाकुर के ईंट मार ज़ख्मी कर दिया और साथ ही मार -पीट भी की...

बटाला (बेरी): थाना सदर की पुलिस ने फूड सप्लाई अफ़सर पर हमला करने वालों विरुद्ध केस दर्ज कर दिया है। इस बारे में पुलिस को दर्ज करवाए बयानों में ज़िला फूड स्पलाई अफ़सर बटाला मैडम संयोगिता ने कहा कि वह अलीवाल रोड पर स्थित गाँव सुनईआ नज़दीक गेहूं की बोरियों के ट्रकों की लाईन सीधी करवा रही थी कि इतने को स्रवण सिंह निवासी कादियां अपने लड़के के साथ वहां आया और रास्ता बंद होने के चलते उन के अफसरों के साथ गाली -गलौच करने लगा। उक्त फूड स्पलाई अधिकारी मुताबिक इस के बाद स्रवण सिंह और उसके लड़के ने इंस्पेक्टर वरिन्दर ठाकुर के ईंट मार ज़ख्मी कर दिया और साथ ही मार -पीट भी की। इस संबंधित जानकारी देते थाना सदर के एएसआई सुखविन्दर सिंह ने बताया कि फूड स्पलाई अफ़सर संयोगिता के बयानों पर थाना सदर में सरकारी ड्यूटी में दखल देने और मार -पीट के दोषों के अंतर्गत उक्त पिता -पुत्र विरुद्ध केस दर्ज कर दिया गया है और मामलो की जांच जारी है। उन बताया कि जो भी दोषी पाया गया, उस विरुद्ध बनती कार्यवाही की जायेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!