कैप्टन के बोल पर उखड़े लोग,कहा-अरूसा से मिलने क्यों जाते हो पाक

Edited By swetha,Updated: 27 Nov, 2018 08:48 AM

captain speech in kartarpur corridor inauguration funtion

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर श्री करतारपुर साहिब कॉरीडोर के नींव पत्थर के दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह पाकिस्तान व वहां के आर्मी चीफ बाजवा पर जमकर बरसे। साथ ही कहा कि जब तक आतंकवाद को पाकिस्तान शह देता रहेगा और पंजाब के लोग मरते रहेंगे, तब तक...

जालंधर(रविंदर): भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर श्री करतारपुर साहिब कॉरीडोर के नींव पत्थर के दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह पाकिस्तान व वहां के आर्मी चीफ बाजवा पर जमकर बरसे। साथ ही कहा कि जब तक आतंकवाद को पाकिस्तान शह देता रहेगा और पंजाब के लोग मरते रहेंगे, तब तक वह पाकिस्तान की धरती पर पैर नहीं रखेंगे। पंजाब की सियासत में कैप्टन के इस बयान को कई तरीके से देखा जा रहा है। इसके सियासी मायने चाहे कुछ भी हों, मगर पंजाब के लोगों ने कैप्टन के ही फेसबुक पेज पर कैप्टन के इस बयान को लेकर जमकर भड़ास निकाली है। लोगों ने इसे कैप्टन का दोगलापन करार दिया है। 

PunjabKesari

कैप्टन जी क्या अरूसा यू.के. से आई है
कैप्टन के फेसबुक पेज पर अजय पासवान कहते हैं कि अरूसा कौन सा यू.के. से आई  है। वह भी तो पाकिस्तान से ही है। उसको पंजाब में सरकारी कोठी, सरकारी सिक्योरिटी में तो रखा जा सकता है, मगर पाकिस्तान के इस अच्छे कदम पर साथ देने कैप्टन पाकिस्तान नहीं जा सकता।  

PunjabKesari

कारगिल युद्ध के बाद पाक क्यों गए थे कैप्टन
सतिंद्रजीत सिद्धू कहते हैं कि फिर तो यू.के. भी नहीं जाना चाहिए। अंग्रेजों ने कई साल भारत में रह कर पता नहीं कितने देशवासियों को मार दिया। चलो सिद्धू अकेला ही काफी है जिसकी गुरु नानक देव जी ने सेवा लगाई है।  उन्होंने कहा कि कैप्टन जब 2004 में पाकिस्तान गए थे तो वहीं अरूसा से मुलाकात हुई थी। इससे 5 साल पहले ही कारगिल की लड़ाई हुई थी और सैंकड़ों फौजी मारे गए थे। क्या तब कैप्टन को पाकिस्तान की मुखालफत याद नहीं आई थी। साथ ही बादल परिवार को भी आड़े हाथों लेते हुए वह कहते हैं कि बादल परिवार भी पाक जाने को बेहद उत्सुक था। मगर पाकिस्तान ने उन्हें न्यौता ही नहीं दिया। दलजीत सिंह काहलों कहते हैं कि फिर अरूसा को कैप्टन कब छोड़ने जा रहे हैं, वह भी तो पाकिस्तान की है। क्यों सिख मसलों पर ही इन नेताओं को सियासत सूझती है। 

PunjabKesari

पंजाबियों को बेवकूफ बना रहे है कैप्टन
सुरिन्द्र पाल सिंह औलख भी तीखे स्वर में कहते हैं कि यह सियासत नहीं तो और क्या है। अरूसा को तो अपने पास रखना है मगर खुद पाकिस्तान नहीं जाना। अपने किसी मंत्री को भी पाकिस्तान जाने से नहीं रोकना। मनजोत सिंह कंग कहते हैं कि 1984 के मुद्दे पर इस्तीफा देकर आज उसी पार्टी का राजभाग भोग रहे हो, पंजाबियों को बेवकूफ बना रहे हो। सरकारी कोठी व सरकारी सिक्योरिटी पंजाब के लोगों के खर्चे पर और ऐश खुद।

PunjabKesari

संदीप भुल्लर कहते हैं कि जब पहले मुख्यमंत्री बनकर वहां गए थे और घोड़े व तोपें लेकर आए थे, तब क्या पाकिस्तान यहां अटैक नहीं करवा रहा था, क्या तब हमारे नागरिक व फौजी नहीं मर रहे थे। कुल मिलाकर कैप्टन के पाकिस्तान न जाने के फैसले को अधिकतर लोगों ने सियासी कदम बताते हुए आड़े हाथों लिया है और साथ ही नसीहत भी दी है कि बाबा नानक ने मिल-जुलकर रहने व संवाद से हर समस्या के हल का संदेश दिया था। तो क्या कैप्टन को बाबा नानक के शब्द भी याद नहीं और क्यों वह भूल गए कि जब बर्लिन की दीवार गिर सकती है तो पाकिस्तान भी सुधर सकता है, मगर संवाद तो जरूरी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!