कैप्टन का नए साल पर पंजाब वासियों को तोहफा, अब हिमाचल जाने वालों को नहीं होगी कोई मुश्किल

Edited By Mohit,Updated: 31 Dec, 2020 04:56 PM

captain s gift of punjabi people on new year

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा आज नए साल का तोहफा देते हुए खरड़-मोहाली.........

खरड़ (अमरदीप): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा आज नए साल का तोहफा देते हुए खरड़-मोहाली राष्ट्रीय मार्ग पर बनाए गए चंडीगढ़-खरड़ एलिवेटेड कॉरिडोर पंजाब वासियों को समर्पित किया गया। इस मौके बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फ्लाईओवर पुल पर करीब पौने 400 करोड़ रुपए खर्च आया है और पुल की लंबाई लगभग साढ़े 10 किलोमीटर की है।

उन्होंने कहा कि इस फ्लाईओवर के बनने से आवाजाई निर्विघ्नं चलेगी। उन्होंने कहा कि पहले काफी ट्रैफिक जाम रहता था और अब फ्लाईओवर बनने से पंजाब और हिमाचल प्रदेश को जाते वाहनों को कई मुश्किल नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो किसानी आंदोलन के बाद अब दो मांगों की सहमति बनाई गई है तो केंद्र को चाहिए कि बाकी मांगें भी तुरंत मानकर जिम्मीदारों को राहत दी जाए तांकि जिम्मीदार अपने-अपने घरों को वापिस जा सकें।

उन्होंने कहा कि राज्य का विकास बड़े स्तर पर चल रहा है और आने वाले समय में राज्य में और बढ़े प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे। इस मौके सेहत मंत्री पंजाब बलबीर सिंह सिद्धू, हलका खरड़ के इंचार्ज जगमोहन सिंह कंग, कमलदीप सिंह सैनी चेयरमैन पंजाब कृषि विकास बैंक, मार्किट कमेटी खरड़ी के चेयरमैन हरकेश चंद शर्मा मछली कलां, एस.एस.पी. सतिंदर सिंह, एस.डी.एम. खरड़ हिमांशू जैन आई.ए.एस., कमलजीत सिंह चावला मीत चेयरमैन पंजाब गऊ सेवा कमिश्न, जिला महिला कांग्रेस प्रधान स्वर्णजीत कौर, जनरल सचिव मनजीत कौर सोनू, यूथ एंड स्पोर्ट्स सैल कांग्रेस पंजाब के मीत चेयरमैन अमरीक सिंह पी, एस.पी. जस्सड़, विधानसभा हलका खरड़ा यूथ प्रधान राजवीर सिंह राजी और अन्य कांग्रेसी वर्कर भी मौजूद थे।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!