राहुल गांधी ने पंजाब में विधायकों को चेयरमैन लगाने को दी हरी झंडी

Edited By Vatika,Updated: 08 Jan, 2019 09:07 AM

captain amarinder singh meet with rahul gandhi

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब में कांग्रेसी विधायकों को महत्वपूर्ण बोर्डों व कार्पोरेशनों के चेयरमैन लगाने के लिए हरी झंडी दे दी है। सोमवार को नई दिल्ली में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस...

चंडीगढ़(भुल्लर): ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब में कांग्रेसी विधायकों को महत्वपूर्ण बोर्डों व कार्पोरेशनों के चेयरमैन लगाने के लिए हरी झंडी दे दी है। सोमवार को नई दिल्ली में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ के साथ उन्होंने मीटिंग की। मीटिंग में पंजाब कांग्रेस की इंचार्ज आशा कुमारी और सह-इंचार्ज हरीश चौधरी भी मौजूद थे। मीटिंग में 2019 लोकसभा चुनावों की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया।

PunjabKesari
इस मीटिंग को लेकर मंत्रिमंडल में फेरबदल के विषय पर भी चर्चा होने की अटकलें लगाई जा रही थीं परंतु इस संबंध में फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ। चुनाव नजदीक होने के कारण हाईकमान मंत्रिमंडल में कोई छेड़छाड़ करने के हक में नहीं, चाहे कैप्टन मंत्रिमंडल को नया रूप देने के लिए थोड़ा फेरबदल करना चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार मीटिंग में बोर्डों व निगमों के चेयरमैन विधायकों को लगाने की मंजूरी देते हुए राहुल गांधी द्वारा इन नियुक्तियों से सभी वर्गों और क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि मंत्रिमंडल के गठन के समय कई सीनियर विधायकों को नजरअंदाज किए जाने के कारण रोष था, जिसके बाद उनको पार्टी हाईकमान ने चेयरमैन आदि पद दिए जाने का आश्वासन देकर शांत किया था। इसके मद्देनजर सरकार ने कानून में संशोधन करके विधायकों को चेयरमैन लगाने का रास्ता तैयार किया है और इसको राज्यपाल से मंजूरी मिल चुकी है। लगभग एक दर्जन सीनियर विधायकों को बोर्डों और कार्पोरेशनों के चेयरमैन पद दिए जाएंगे। इतने ही पद चुनावों के समय टिकटों से वंचित रहे योग्य कांग्रेसी नेताओं को दिए जाने हैं, जिस संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा रूप रेखा तैयार की जा चुकी है। मीटिंग में लोकसभा चुनावों की रणनीति पर मुख्यमंत्री ने मजबूत व यकीनी विजयी उम्मीदवार खड़े करने के लिए बड़ी तोपों को मैदान में उतारे जाने का सुझाव हाईकमान के पास रखा है। वह मनप्रीत बादल और नवजोत सिद्धू जैसे नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतारना चाहते है परंतु फिलहाल इस सुझाव पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!