बीजा(बिपन): नैशनल हाईवे पर गांव भट्टियां के पास बीती रात प्याज से भरा कैंटर पलटने से एक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हादसे दौरान ट्रक ड्राइवर विक्रम (30) निवासी जिला अलवर (राजस्थान) की मौत हो गई और क्लीनर राम शरण (20) निवासी जिला अलवर (राजस्थान) घायल हो गया। विक्रम अपने साले राम शरण को साथ लेकर अलवर जिले से प्याज लोड करके अमृतसर जा रहा था। खन्ना में बस ने गलत साइड से ओवर टेक करते समय कैंटर को साइड से टक्कर मार दी जिसके बाद कैंटर डिवाइडर पर चढऩे से पलट गया।
डेढ़ घंटा विक्रम तथा राम शरण कैंटर में फंसे रहे। डेढ़ घंटे के बाद हाईवे की एम्बुलैंस आई तथा उन्हें बाहर निकाला गया। तब तक विक्रम की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इस संबंधी धारा 174 की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिया। हाईवे एम्बुलैंस के ड्राइवर जग्गा मोहम्मद का कहना था कि जब उन्हें सूचना मिली थी, वे तभी पहुंच गए थे।
ठंड से बचने के लिए बैठे थे धूप में बैठे थे चाचा-भतीजा, तभी नशेड़ी ने चढ़ा दिया ट्रक
NEXT STORY