सगाई टूटने से खफा था युवक, युवती से इस तरह लिया बदला

Edited By Vaneet,Updated: 13 Jun, 2019 04:34 PM

boy was upset with the engagement

टूट चुकी सगाई की फोटो अश्लील कमैंट के साथ आई.डी. पर डालने वाले आरोपी के विरुद्ध सिटी पुलिस गुरदासपु....

गुरदासपुर(विनोद): टूट चुकी सगाई की फोटो अश्लील कमैंट के साथ आई.डी. पर डालने वाले आरोपी के विरुद्ध सिटी पुलिस गुरदासपुर ने धारा 292-ए,294,506,509 तथा 67-67-ए इन्फरमेशन व टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 अधीन केस दर्ज किया है, पंरतु आरोपी फरार हो गया।

सगाई की फोटो अश्लील कमैंट के साथ आईडी पर की अपलोड 
सिटी पुलिस स्टेशन गुरदासपुर के इंचार्ज कुलवंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक पीड़ित प्रेम पाल निवासी धारीवाल ने जिला पुलिस अधीक्षक को 22-3-2019 को शिकायत दी थी कि उसकी बेटी की सगाई 7 मई 2011 को आरोपी स्टीफन मसीह पुत्र सैमुअल मसीह निवासी हरदोछन्नी रोड गुरदासपुर से हुई थी। सगाई के समय दोनों परिवारों की फोटों भी हुई थी। पंरतु कुछ कारणों से यह सगाई टूट गई तथा उसने अपनी बेटी का विवाह 14 अप्रैल 2014 को जालन्धर में कर दिया। परंतु आरोपी स्टीफन ने सगाई के समय की फोटो के नीचे अश्लील कमैंट लिख कर आई.डी. में डाल कर हमें बदनाम व परेशान किया गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया केस दर्ज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस शिकायत की जांच डीएसपी जसबीर सिंह द्वारा की गई तथा डीएसपी द्वारा दी जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी ने इसी तरह की हरकत की थी तथा उस समय भी आरोपी के विरुद्ध 12 दिसम्बर 2016 को धारा 295-ए,295, तथा 66-66 -ए अधीन केस दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार होने में सफल हो गया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!