मिशन-2019 को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे शाह

Edited By swetha,Updated: 06 Jun, 2018 09:57 AM

bjp mission 2019

आगामी लोकसभा चुनावों के लिए शुरू किया गया मिशन-2019 के अंतर्गत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा 7 जून को चंडीगढ़ आने के कार्यक्रम से पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और हिमाचल के पदाधिकारी व नेता काफी सक्रिय हैं। जिन नेताओं को इस दौरान होने वाली...

जालंधर (राहुल): आगामी लोकसभा चुनावों के लिए शुरू किया गया मिशन-2019 के अंतर्गत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा 7 जून को चंडीगढ़ आने के कार्यक्रम से पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और हिमाचल के पदाधिकारी व नेता काफी सक्रिय हैं। जिन नेताओं को इस दौरान होने वाली विभिन्न बैठकों में आने का आमंत्रण या उनके आयोजन का प्रभार मिला है, उनके हाव-भाव भी बदलने शुरू हो गए हैं।  पंजाब भाजपा संगठन में आए परिवर्तन के पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष के पहले पंजाब दौरे को और भी महत्वपूर्ण बना दिया है।

प्रदेशाध्यक्ष इंजी. श्वेत मलिक, महासचिव राकेश राठौर व उनकी समस्त प्रदेश टीम पूरी तन्मयता के साथ इस बैठक को प्रभावी बनाने को कार्यरत है। मिशन-2019 के इस सम्पर्क अभियान के अंतर्गत जहां अपने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल (ब) के पदाधिकारियों से मुलाकात होगी। वहीं अकाली दल के सर्वोसर्वा प्रकाश सिंह बादल के माध्यम से चौटाला परिवार को भी अपने एन.डी.ए. में वापसी करवाने का प्रयास रहेगा। 

लोकसभा प्रभारियों को मिल सकता है अपना पक्ष रखने का मौका
दूसरी तरफ पंजाब में भाजपा की स्थिति को परखने के लिए पिछले दिनों प्रदेशाध्यक्ष द्वारा 13 लोकसभा सीटों पर लगाए गए प्रभारियों को भी इस बैठक में अपना पक्ष रखने का मौका मिल सकता। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े कुछ अधिकारियों से भी भाजपा अध्यक्ष की मुलाकात हो सकती है। इस बैठक के दौरान अपने सहयोगी दलों की स्थिति, आपसी तालमेल व नाराज टकसाली नेताओं व कार्यकर्ताओं की सरगर्मियों की भी समीक्षा की जा सकती है। 
 

इस बैठक को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि पंजाब में हुए पिछले लगभग सभी चुनावों में भाजपा-अकाली गठबंधन का प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा है। चाहे वह गुरदासपुर लोकसभा के उपचुनाव हों या नगर निगम चुनाव या शाहकोट विधानसभा के उपचुनाव हों, इन सब में दोनों दल अपना पूर्ववत् प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं। शाहकोट की सीट पर 2 दशक से अधिक के पश्चात कांग्रेस की जोरदार वापसी से भी केंद्रीय नेतृत्व की ङ्क्षचता बढ़ी है। 

लोकसभा क्षेत्रों के अदल-बदल पर भी हो सकती है चर्चा
भाजपा के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार इस बैठक में अमृतसर लोकसभा सीट को लुधियाना में बदलने तथा वहां से फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र के पुत्र सनी देओल को उम्मीदवार बनाने, होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र से राज गायक हंसराज हंस को मैदान में उतारने तथा गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना को चुनाव लड़वाने संबंधी चर्चा हो सकती है। 

दलित वर्ग की भी होगी सुनवाई
पंजाब में दलित वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए पंजाब के दलित नेताओं से भी विशेष मंत्रणा होगी। इस दौरान पंजाब में दलित समुदाय से संबंधित विभिन्न दलित नेताओं, धार्मिक नेताओं व डेरों के वर्चस्व व उनके प्रभाव संबंधी विचार-विमर्श किया जाएगा। 

‘सम्पर्क फॉर समर्थन’
 इस कार्यक्रम के अंतर्गत जहां भाजपा द्वारा देश के विभिन्न प्रभावी लोगों से सम्पर्क किया जा रहा है, वहीं अपने साथी दलों के नाराज नेताओं को मनाने का भी काम किया जा रहा है। 7 जून को अमित शाह फ्लाइंग सिख पद्मश्री मिल्खा सिंह व अन्य वरिष्ठ सेवानिवृत्त प्रशासनिक व न्यायिक अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!