पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, विभिन्न मामलों के भगोड़े काबू

Edited By Kamini,Updated: 06 Dec, 2021 04:13 PM

big success in the hands of the police the fugitives of various cases caught

सब-डिवीजन तपा के शाहिना थाना व तपा पुलिस ने 3 भगोड़ों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस उप कप्तान पुलिस बलजीत सिंह बराड़ ने बताया कि अलका मीणा जिला पुलिस प्रमुख के नेतृत्व में भगोड़ों के खिलाफ पुलिस अभियान शुरू किया...

तपा मंडी/सहणा (मेशी, हरीश, धर्मिंद्र): सब-डिवीजन तपा के शाहिना थाना व तपा पुलिस ने 3 भगोड़ों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस उप कप्तान पुलिस बलजीत सिंह बराड़ ने बताया कि अलका मीणा जिला पुलिस प्रमुख के नेतृत्व में भगोड़ों के खिलाफ पुलिस अभियान शुरू किया गया था। 
इसमें मशहूर चिटफंड कंपनी क्राउन में हाल ही में कुछ भोले-भाले लोगों से ठगी करने का मामला था। उक्त कम्पनी द्वारा लोखों से कथित रूप से रुपए दुगने करने का सांझा देकर निर्दोष लोगों से लाखों की ठगी की गई थी।

जानकारी के अनुसार गांव पक्खो के निवासी गुरचरण सिंह पुत्र कौर सिंह ने एक सितंबर 2015 को हरजीत सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी अमृतसर के खिलाफ 40 लाख रुपए कथित तौर पर कम्पनी में पैसा लगवाया था। उक्त कम्पनी ने न मासिक ब्याज दिया और न ही रिफंड। उसके खिलाफ शिकायतकर्त्ता के बायानों पर थाना शहना में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406, 467, 468, 471 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस द्वारा नामित व्यक्ति ने कभी भी जांच के दौरान पुलिस का सहयोग नहीं किया और न ही अदालत में पेश हुए। इसके बाद संबंधित अदालत ने नामित व्यक्ति को भगोड़ा घोषित कर दिया था। पुलिस अधिकारी बराड़ ने आगे बताया कि मामले संबंधी थाना प्रमुख नरदेव सिंह के नेतृत्व में मक्खन शाह सहायक थानेदार थानेदार व कमलजीत सिंह हवलदार ने लगातार अमृतसर जाकर उक्त मामले संबंधी काफी मशक्कत के बाद भगोड़े को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर संबंधित रकम की जांच कराई जाएगी।

उधर पंचायती मतदान दौरान गांव सुखपुरा मोड़ के मौजूदा सरपंच पर जानलेवा हमला करने के मामलो में पड़ोसी जिला बठिंडा के गांव अकलिया का वसिन्दा भगौड़ा काबू करने का दावा किया है। इसके सम्बन्ध में उप कप्तान पुलिस बलजीत सिंह बराड़ ने बताया इस घटना में जसप्रीत सिंह जस्सा निवासी अकलिया समेत अन्य के खिलाफ थाना शहना में भारतीय दंडवाली कानून की धारा 323, 341, 295, 325 आदि धारायें के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ था। अदालत ने उक्त मामलों में जसप्रीत सिंह को भगौड़ा करार दिया था, जिसको सूचना के आधार पर शहना के पास से काबू किया गया। 

डी.एस.पी. बराड़ और थाना प्रमुख जसविन्दर सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी के मामले में तपा थाना में पिछले समय मामला दर्ज हुआ था। इस में गुरप्रीत सिंह निवासी घूमण कलां जो अदालत की तरफ से भगौड़ा करार दिया हुआ था। घड़ैली रोड से तपा पुलिस ने पकड़ कर आगे वाली कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मौके थाना रूड़ेके कलों के इंचार्ज सुखविन्दर सिंह संघ, सहायक थानेदार कम रीडर तरसेम सिंह, मुंशी लखवीर सिंह लक्खा उपस्थित थे। 

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!