बुजुर्ग महिला ने कहा, शाम तक होगी कोई अनहोनी और कट गई चोटी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Aug, 2017 01:09 PM

beware of false hair loss rumors

लोगों को असमंजस में डालने के लिए चोटियां काटने वाली भूतनी का कोई वजूद नहीं है और हमें इन झूठी अफवाहों से बचना चाहिए। इन विचारों का प्रकटावा गांव बग्गेआना में 2 महिलाओं की चोटियां कटने के बाद गांव के सरपंच निर्मल सिंह चीमा...........

पंजग्राईं कलां (सुखचैन): लोगों को असमंजस में डालने के लिए चोटियां काटने वाली भूतनी का कोई वजूद नहीं है और हमें इन झूठी अफवाहों से बचना चाहिए। इन विचारों का प्रकटावा गांव बग्गेआना में 2 महिलाओं की चोटियां कटने के बाद गांव के सरपंच निर्मल सिंह चीमा, कोटसुखिया के सरपंच कुलदीप सिंह ढिल्लों, यूथ क्लब नंगल के प्रधान परमजीत सिंह ढिल्लों और संबंधित पुलिस चौकी पंजग्राईं कलां के इंचार्ज गुरमेल सिंह सेखों के अलावा गांव औलख, पंजग्राईं कलां, जीवन वाला, नंगल और ढुड्डी के दर्जन गण्यमान्य व्यक्तियों ने प्रैस कांफ्रैंस दौरान किया।

उन्होंने कहा कि गांव बग्गेआना के निवासी भेजा सिंह पुत्र निर्मल सिंह की पत्नी की गत कल शाम चोटी काटी गई तो उपरोक्त व्यक्तियों, सरपंचों और पत्रकारों की टीम ने मौके पर जाकर देखा तो पीड़ित परिवार ने घटना के संदर्भ में सही जानकारी देने की बजाय टालमटोल किया।

हैरानीजनक बात यह भी मिली है कि पीड़ित परिवार के पड़ोस में रहती एक बुजुर्ग महिला का कहना है कि मैंने पीड़ित महिला को सुबह ही बता दिया था कि शाम तक उसके साथ कोई घटना घट सकती है, इसके अंतर्गत शाम को उस महिला की चोटी कट गई। उपरोक्त गांवों के गण्यमान्य व्यक्तियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं की बारीकी के साथ जांच कर सच सामने लाया जाए ताकि आम लोगों में डर और वहम-भ्रम की भावना पैदा न हो सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!