सुखबीर-मजीठिया के बाद बड़े बादल पर बरसे ब्रह्मपुरा

Edited By swetha,Updated: 06 Nov, 2018 01:50 PM

badal misleading people on bargari dharna brahmpura

अकाली दल की कोर कमेटी से इस्तीफा देने तथा तरनतारन के चोला साहिब में शक्ति प्रदर्शन करने के बाद खड़ूर साहिब से सांसद रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा बादल परिवार के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं। सुखबीर तथा मजीठिया के बाद उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह...

अमृतसरःअकाली दल की कोर कमेटी से इस्तीफा देने तथा तरनतारन के चोला साहिब में शक्ति प्रदर्शन करने के बाद खड़ूर साहिब से सांसद रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा बादल परिवार के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं। सुखबीर तथा मजीठिया के बाद उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर बरगाड़ी कांड मामले में गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बादल बार-बार निराधार बयान देकर कह रहे हैं कि बेअदबी घटनाओं को लेकर बरगाड़ी गांव में धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी पंजाब का शांतिपूर्ण माहौल खराब करना चाहते थे। क्या उनके पास इस बात का कोई सुबूत है।

PunjabKesari

उन्होंने 84 दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने तथा 12 कक्षा की इतिहास की किताब से छेड़छाड़ मामले को लेकर सुखबीर के विरोध को केवल पाखंड बताया। सिख नरसंहार पर आंदोलन का कोई मतलब नहीं है। सबको पता है कि अपराधी कौन है। अगर सुखबीर सच में दंगा पीड़ितों को इंसाफ दिलाना चाहते हैं तो उन्हें न्याय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस बात का दवाब डालने के साथ अपनी पत्नी हरसिमरत कौर बादल को भी केंद्रीय मंत्री का पद छोड़न का कहना चाहिए।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि अब तक ब्रह्मपुरा शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल और उनके साले बिक्रम सिंह मजीठिया को ही घेरते आ रहे थे। पर यह पहली बार है जब उन्होंने बड़े बादल पर भी निशाना साधा है।  टकसाली नेता पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यकाल में हुई बेअदबी की घटनाओं तथा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को माफी देने से खफा है। इसी कारण ब्रह्मपुरा ने सांसद रतन सिंह अजनाला तथा पूर्व मंत्री सेवा सिंह सेखवां के साथ सुखबीर तथा मजीठिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। हालांकि उन्होंने अकाल तख्त के समानांतर जत्थेदार ध्यान सिंह मंड के नेतृत्व में बरगाड़ी में किए जा रहे विरोध में शामिल होने के लिए अब तक कोई योजना नहीं बनाई है। PunjabKesari

दीवाली के बाद बनाएंगे अगली रणनीति

 वहीं ब्रह्मपुरा ने कहा कि अपनी अगली रणनीति दीवाली के बाद बनाएंगे। अब वह शिअद प्रधान सुखबीर बादल के नेतृत्व में काम नहीं करेंगे। अभी वह अकाली दल के साथ हैं। पर पता नहीं उन्हें कब सेऱवां की तरह पार्टी से निकाल दिया जाए। 


 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!