'APP' ने पार्टी के ढांचे का विस्तार किया, लोकसभा चुनाव के लिए खींची तैयारी

Edited By Vaneet,Updated: 23 Oct, 2018 09:18 PM

app expanded structure party preparations drawn lok sabha elections

आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा दिसंबर तक करेगी। इस आशय का फैसला आज यहां पार्टी की को...

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा दिसंबर तक करेगी। इस आशय का फैसला आज यहां पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में लिया गया।कोर कमेटी के चेयरमैन बुधराम की अध्यक्षता में हुई बैठक में सांसद भगवंत मान, प्रो. साधुसिंह और प्रतिपक्ष के नेता हरपाल चीमा तथा अन्य ने भाग लिया।

न्होंने कहा कि उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया पर विस्तार से विचार चर्चा की गई और सर्वसम्मति से फैसला लिया कि उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी के कार्यकत्र्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। पार्टी के प्रति वचनबद्धता, साफ छवि, चरित्र और बेदाग चेहरों को प्राथमिकता दी जाएगी। बुद्ध राम ने बताया कि उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रक्रिया का पहला पड़ाव नवंबर अंत तक मुकम्मल हो जाएगा और दिसंबर अंत तक उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा। समूची चयन प्रक्रिया कोर समिति की तरफ से ही पूरी की जाएगी और सूची को अंतिम फैसले के लिए राजनीतिक मामलों की कमेटी के पास भेजा जाएगा। 

बुद्धराम ने बताया कि पार्टी के ढांचे का विस्तार करते कोटकपूरा के विधायक कुलतार सिंह संधवां को पार्टी की किसान विंग का प्रधान, रोपड़ के विधायक अमरजीत सिंह संधोआ को ट्रांसपोर्ट विंग, एडवोकेट जसतेज सिंह अरोड़ा को लीगल सैल का प्रदेश प्रधान नियुक्त किया गया। कमेटी की बैठक में अमृतसर रेल हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में सांसद भगवंत मान ने कहा कि सरकार इस हादसे की निष्पक्ष जांच कराए। जांच पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की निगरानी में होनी चाहिए। 

इस घटना को राजनीतिक रंग देने से बचा जाए। मान ने कहा कि जब तक जांच मुकम्मल नहीं होती तब तक न किसी को क्लीन चिट्ट दी जा सकती है और न ही किसी व्यक्ति विशेष को दोषी साबित किया जाना चाहिए। इस लिए समयबद्ध जांच जरूरी है, क्योंकि इस घटना के लिए प्रबंधक, प्रशासन, पुलिस और रेलवे आदि विभागों की लापरवाही जिम्मेदार है। पीड़ितों को न्याय तथा एक-एक करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए। उन्होंने बताया कि कोर समिति ने अपने कार्यकत्र्ताओं से अपील की कि वे दीवाली पर पटाखे की जगह दीए तथा मोमबत्तियां जलाए।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!