अनमोल भगत व जयन पसरीचा बने चैम्पियन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 May, 2017 12:20 PM

anmol bhagat and jaayan pashechi champion

अनमोल भगत तथा जयन पसरीचा ने ‘पंजाब केसरी सैंटर ऑफ  चैस एक्सीलैंस’ की ओर से जिला चैस एसोसिएशन के सहयोग से द गलेरिया डी.एल.एफ . में करवाई गई 2 दिवसीय डिस्ट्रिक्ट ओपन चैस चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में क्रमश: पहला व दूसरा स्थान हासिल किया है।

जालंधर (भारती शर्मा): अनमोल भगत तथा जयन पसरीचा ने ‘पंजाब केसरी सैंटर ऑफ  चैस एक्सीलैंस’ की ओर से जिला चैस एसोसिएशन के सहयोग से द गलेरिया डी.एल.एफ . में करवाई गई 2 दिवसीय डिस्ट्रिक्ट ओपन चैस चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में क्रमश: पहला व दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं दूसरी ओर अथर्व को यंगैस्ट ब्वाय और आरिका कपूर को यंगैस्ट गर्ल का प्राइज दिया गया। इस प्रतियोगिता में 209 बच्चों ने भाग लिया था। 

इस अवसर पर पंजाब केसरी के निदेशक श्री अभिजय चोपड़ा व उनकी पत्नी साईशा चोपड़ा, फीडे मास्टर अश्विनी तिवारी, चैस एसोसिएशन के सचिव राजेन्द्र शर्मा व सैक्रेटरी मनीष थापर, पी.एन.बी. के चीफ  सैक्रेटरी दविंद्र बजाज, भूपिन्द्र सिंह, चीफ आर्बिटर कीर्ति शर्मा, डिप्टी चीफ  आर्बिटर अमित शर्मा और कोच कंवरजीत सिंह ने विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता के आयोजन में हालांकि डी.एल.एफ., पंजाब नैशनल बैंक तथा जिला चैस एसोसिएशन का काफी योगदान रहा लेकिन पूरे आयोजन की जिम्मेदारी पंजाब केसरी सैंटर फॉर चैस एक्सीलैंस की टीम ने पूरी लगन के साथ निभाई। 

ये खिलाड़ी करेंगे शहर का प्रतिनिधित्व  
इस प्रतियोगिता में पहली 10 पोजिशनें हासिल करने वाले खिलाड़ी 8 से 11 जून तक मोगा में करवाई जाने वाली पंजाब स्टेट रेटिंग चैस चैम्पियनशिप में जालंधर का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

मेरा सपना है कि मैं जालंधर को चैस हब बनाऊं। मैं उन सभी अभिभावकों को धन्यवाद देता हूं जो अपने बच्चों को चैस प्रतियोगिताओं में लेकर आते हैं। मैं चाहता हंू कि ज्यादा से ज्यादा चैस प्लेयर और ग्रैंड मास्टर जालंधर से निकलें।
-श्री अभिजय चोपड़ा, निदेशक पंजाब केसरी समूह 

चैस के लिए 1 घंटा पहले स्कूल जाती है इनायत

प्रतियोगिता में तीसरे नंबर पर आई इनायत ने 1 साल पहले ही चैस खेलना शुरू किया है। पुलिस डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में पढऩे वाली इनायत को चैस खेलना इतना पसंद है कि वह रोज सुबह जल्दी उठती है ताकि 1 घंटा पहले स्कूल जाकर चैस क्लास अटैंड कर सके। 

भाई को देखकर खेलना शुरू किया चैस 
प्रतियोगिता जीतकर पहला स्थान हासिल करने वाले अनमोल ने 2009 में अपने भाई को देखकर चैस खेलना शुरू किया। अनमोल ने  डिस्ट्रिक्ट, स्टेट और नैशनल लैवल पर कई सारी प्रतियोगिताएं जीतीं। अनमोल 5 बार स्टेट चैम्पियन रह चुका है।

अथर्व ने बड़ी बहन को देखकर चैस खेलना शुरू किया
यंगैस्ट ब्वाय अथर्व ने अपनी बड़ी बहन को देखकर कुछ दिनों पहले ही चैस खेलनी शुरू की है । के.जी. में पढऩे वाले 5 साल के अथर्व ने पहली बार किसी प्रतियोगिता में भाग लिया है। 

टिया ने अपनी उम्र से बड़े बच्चों के साथ खेली चैस
ओपन चैम्पियनशिप में अपनी उम्र से बड़े बच्चों के साथ खेल कर टिया ने अंडर-11 कैटेगरी में सैकेंड प्राइज हासिल किया है । टिया ने अपने चाचा जी से चैस खेलना सीखा था। आज टिया स्टेट और डिस्ट्रिक्ट लैवल पर कई सारी प्रतियागिताएं जीत चुकी है। टिया के पिता तजिंद्र सेतिया बिजनैसमैन और मम्मी डा. अपर्णा सेतिया फिजियोथैरेपिस्ट हैं।

जयन ने दादा से सीखा चैस खेलना
छठी क्लास के छात्र जयन ने अपने दादा जी से चैस खेलना सीखा। वह पिछले 5 साल से चैस खेल रहा है। 11 साल का जयन स्टेट और नैशनल लैवल पर भी कई कम्पीटिशन में भाग ले चुका है।

आरिका ने 2 महीने पहले शुरू किया खेलना
5 साल की आरिका ने पहली बार किसी प्रतियोगिता में भाग लिया है। आरिका ने करीब 2 महीने पहले ही चैस खेलना शुरू किया है। आरिका बड़ी होकर टीचर बनना चाहती है। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!