मनरेगा योजना को लागू करने में माझे में पहले नंबर पर आया अमृतसर

Edited By Anjna,Updated: 24 Feb, 2019 08:54 AM

amritsar came to number one in implementing mnrega scheme

महात्मा गांधी राष्ट्रीय देहाती रोजगार गारंटी स्कीम (मनरेगा) के अधीन जिले के देहाती क्षेत्र में रोजगार पैदा करने में अमृतसर जिला माझे में अव्वल और राज्य में 12वें स्थान पर रहा है।

अमृतसर (नीरज): महात्मा गांधी राष्ट्रीय देहाती रोजगार गारंटी स्कीम (मनरेगा) के अधीन जिले के देहाती क्षेत्र में रोजगार पैदा करने में अमृतसर जिला माझे में अव्वल और राज्य में 12वें स्थान पर रहा है। इस स्कीम अधीन 6.86 लाख दिन रोजगार जिले में देकर 23.82 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। उक्त शब्दों का प्रकटावा करते हुए जिले के डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने बताया कि ऐसा हाल ही में तबदील हुए डिप्टी कमिश्नर कमलदीप सिंह संघा और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विकास रविन्द्र सिंह की मेहनत से संभव हुआ है।

ढिल्लों ने बताया कि साल 2016 में अमृतसर जिला इस स्कीम में सबसे पीछे चल रहा था, परन्तु संघा के नेतृत्व में इस स्कीम को गांव-गांव शुरू कर 1.11 लाख जॉब कार्ड बनाकर 22,800 परिवारों को रोजगार दिया गया। उन्होंने बताया कि इस स्कीम अधीन 24 पार्कों का निर्माण गांवों में किया का चुका है और 30 का काम प्रगति अधीन है। इसके अलावा स्कूलों में 153 खेल के मैदान, 321 पशु शैड और 9 मछली फार्मों का निर्माण इस स्कीम अधीन किया गया। ढिल्लों ने मनरेगा की इस प्रगति पर तसल्ली प्रकट करते हुए कहा कि हमारी कोशिश होगी कि हम इस स्कीम को और बल देते हुए लोगों को रोजगार के मौके देकर गांवों के विकास में अधिक से अधिक योगदान डालें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!