अमृतसर-बठिंडा नैशनल हाईवे पर ट्रक-टैम्पो ट्रैवलर में भीषण टक्कर, 3 की मौत

Edited By Vaneet,Updated: 12 Apr, 2019 12:38 PM

amritsar bathinda national highway raod accident in 3 dead

अमृतसर-बठिंडा नैशनल हाईवे पर कस्बा हरिके पतन के समीप गांव धतल के पास बजरी से लदे ट्रक के साथ टैम्पो ट्रैवलर की ...

तरनतारन(रमन): अमृतसर-बठिंडा नैशनल हाईवे पर कस्बा हरिके पतन के समीप गांव धतल के पास बजरी से लदे ट्रक के साथ टैम्पो ट्रैवलर की टक्कर हो गई जिससे टैम्पो में सवार 6 माह के बच्चे सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हो गए जिन्हें अमृतसर के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सभी लोग गुरदासपुर जिले से संबंधित हैं। 

PunjabKesari

गुरुद्वारा तलवंडी साबो में हजूरी रागी गुरदित्त सिंह की पत्नी व अन्य रिश्तेदार जो गुरदासपुर जिले के निवासी हैं टैम्पो ट्रैवलर (नंबर पी.बी.46 ए.के. 0928) पर सवार होकर गुरदासपुर के धारीवाल से माथा टेकने के लिए तलवंडी साबो गुरुद्वारा के लिए रवाना हुए। आज दोपहर कस्बा हरिके पतन के समीप 10 टायरी लोडिड ट्रक (नंबर पी.बी. 03 जैड 9895) जो बङ्क्षठडा जा रहा था अचानक टैम्पो ट्रैवलर के पीछे जा टकराया। इस भीषण दुर्घटना में 6 माह के बच्चे शरनप्रीत सिंह पुत्र लवप्रीत सिंह निवासी गांव सहारी, सुरजीत सिंह (60), नवनीत कौर पुत्री सुखदेव सिंह (15) निवासी गांव मूलियावाला (धारीवाल) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमनदीप कौर (32), पलविंदर कौर (26), जसबीर कौर (32), राजविंदर कौर (39), अर्शदीप कौर (10), शबदप्रीत कौर (3), शुभकर्मनदीप सिंह (3), प्रभजोत कौर (9), हरलीन कौर (6), निवासी शाम नगर, जसबीर कौर (24), गुरप्रीत कौर (18), करनप्रीत सिंह (15) व टैम्पो चालक दीदार सिंह निवासी गांव सहारी जिला गुरदासपुर घायल हो गए।

PunjabKesari

 मौके पर थाना सरहाली कलां के प्रभारी इंस्पैक्टर यादविंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित पहुंचे। सभी घायलों को सिविल अस्पताल तरनतारन ले जाया गया जहां घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अमृतसर रैफर कर दिया गया। एस.एस.पी. कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि दुर्घटना के बाद फरार हुए ट्रक चालक सुखदेव सिंह पुत्र भाग सिंह निवासी ढिलवां कलां थाना कोटकपूरा (फरीदकोट) के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतकों का शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा।  

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!