अमित शाह को मिले सुखबीर बादल, ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टार पर जांच की मांग की

Edited By Vaneet,Updated: 06 Jun, 2019 05:20 PM

amit shah meets sukhbir badal

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने आज ग्रह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की।....

नई दिल्ली/चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने आज ग्रह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्‍होंने गृह मंत्री बनने पर बधाई दी। साथ ही 1984 में भारतीय सेना के ब्‍लू स्‍टार ऑपरेशन के विभिन्‍न पहुलुओं पर चर्चा की। उन्‍होंने अमित शाह से ऑपरेशन ब्लू स्टार की उचित और निष्‍पक्ष जांच कराने की मांग की। इस मुलाकात दौरान सुखबीर बादल के साथ उनकी पत्नी हरसिमरत कौर बादल, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान मनजिन्दर सिंह सिरसा, राज्यसभा मैंबर बलविन्दर सिंह भून्दड़, दलजीत चीमा और प्रेम सिंह चन्दूमाजरा मौजूद रहे। अमित शाह के साथ यह मुलाकात दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में की गई।

PunjabKesari
ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टार की 35वीं बरसी
गौरतलब है कि ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टार की गुरूवारा को 35वीं बरसी है। 6 जून 1984 को फौज ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आदेश पर श्री हरिमन्दर साहिब कम्पलैक्स में छिपे आतंकवादियों को खदेडऩ के लिए ऑपेरशन ब्‍लू स्‍टार चलाया था। इस घल्लूघारा को घटे आज 35 साल हो गए हैं, इसके मद्देनजर अमृतसर में किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। यहां बता दें कि कुछ दिन पहले भी दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान मनजिन्दर सिंह सिरसा ने ट्विटर पर टवीट करके ऑपरेशन ब्ल्यू स्टार को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि सरकार को माफी मांगनी चाहिए। 

operation blue star

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!