वैंटीलेटर की सुविधा से लैस एम्बुलेंस एमरजेंसी मरीजों को देगी सुविधा

Edited By Mohit,Updated: 07 Apr, 2020 03:16 PM

ambulance emergency equipped with ventilator facility

कोरोना वायरस को लेकर इस समय स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए समूचे राजनीतिक एकजुट हो रहे हैं।

जलालाबाद (सेतिया, सुमित): कोरोना वायरस को लेकर इस समय स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए समूचे राजनीतिक एकजुट हो रहे हैं। जलालाबाद हलके में पहले जहां विधायक रमिंदर आवला ने अपने स्तर पर 2 वैंटीलेटर व 150 के करीब सेफ्टी किटें सिविल अस्पताल स्टाफ के लिए मुहैया करवाई वहीं अब फिरोजपुर लोक सभा हलका से सांसद सुखबीर सिंह बादल द्वारा अपने सदस्य सांसद कोटे के फंड में से हलका जलालाबाद के सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए गांव बादल से एमरजेंसी मरीजों के लिए वैंटीलेटर से लैस एम्बुलेंस भेजी। इस अवसर पर बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डा. राज बहादुर, सतिंदरजीत सिंह मंटा व अन्य मौजूद थे। 

PunjabKesari

इस संबंधी जानकारी देते हुए गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज के वाईस चांसलर राज बहादुर ने बताया कि करीब 17 लाख 19 हजार रुपए की लागत से इस एम्बुलेंस को एमरजेंसी मरीजों की सहायता के लिए सौंपा है व यह एम्बुलेंस जलालाबाद सिविल असपताल से गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट तक एमरजेंसी मरीजों की सुविधा के लिए 24 घंटे उपयोग में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सांसद सुखबीर सिंह बादल द्वारा आधूनिक सुविधा से लैस एम्बुलेंस मुहैया करवाना प्रशंसनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि करोना वॉयरस के टैस्ट के लिए गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज में से मशीनों आ चुकी है व उनकी वीडियोग्राफी करके दिल्ली भेज दी है व जब दिल्ली से मंजूरी आएगी तो तुरंत कोरोना वायरस के टैस्ट शुरु कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन टैस्टों को करने के लिए डाक्टर और पैरामैडिकल स्टाफ अमृतसर से सिखलाई ले चुकी है और पहले पड़ाव में ये लैब कोरोना वायरस के 40 मरीजों का टैस्ट करेगी और जरूरत पड़ने पर 120 टैस्ट किए जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि जितने नजदीक टैस्ट होंगे तो उसके जल्दी रिजल्ट भी मिलेंगे। उन्होंने बताया कि 6 वैंटीलेशनम मशीनें तथा 100 बैड का प्रबंध जलालाबाद के सिविल अस्पताल में है। उन्होंने कहा कि लोगों को पंजाब सरकार व भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन अपनी जिम्मेवारी समझकर करना चाहिए ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके व सम रहती इस पर लगाम लगाई जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!