बादलों के कर्म उनका पीछा कर रहे, कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी: कैप्टन

Edited By Mohit,Updated: 12 May, 2019 06:38 PM

amarinder singh

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल तथा अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल को सलाह दी है कि उनके अब बोरिया बिस्तर समेटने का समय आ गया है क्योंकि उनके कुकर्मों ने उनका पीछा करना...

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल तथा अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल को सलाह दी है कि उनके अब बोरिया बिस्तर समेटने का समय आ गया है क्योंकि उनके कुकर्मों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया है। कैप्टन ने आज यहां कहा कि बादलों को जल्द ही उनके छिपने की कोई भी जगह नहीं मिलेगी। प्रचार के दौरान हरसिमरत बादल का कल लोगों द्वारा विरोध किया जाना स्वाभाविक है। यह लोगों का गुस्सा है जो अकाली दल के दस सालों के कुशासन के दौरान लोगों ने झेला और अब बाहर निकल रहा है । 

PunjabKesari

कुछ गांवों में अकालियों के विरोध पर हैरानी प्रकट करते कैप्टन ने कहा कि पिछले दस सालों में बादलों और उनके सहयोगियों से लोगों को जो मिला वही वापिस उन्हें मिल रहा है। जैसा बीज डालोगे वैसा ही फल लगेगा। उनका गुस्सा बाहर आ रहा है। बीबी बादल को बठिंडा हलके के एक गांव में जाने से रोके जाने से साफ होता है कि बादलों के कर्म उनका पीछा कर रहे हैं क्योंकि उनके एक दशक के कुशासन के दौरान पंजाब के लोगों ने दुख झेला है। 

उन्होंने कहा कि अकालियों ने बेअदबी के मामलों पर लोगों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की तथा अपनी संभावनाओं को खुद ही गवां लिया है। खुद अकालियों ने विधानसभा मतदान से पहले समूची सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया था लेकिन लोगों के गुस्से के कारण अकालियों का पूरी तरह सफाया हो गया था। लोग बादलों को माफ नहीं करना चाहते। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में मंत्री होने के बावजूद बीबी बादल पंजाब के लोगों के किसी भी वर्ग के लिए कुछ भी करने से असफल रही है। इसे बठिंडा के लोग देख रहे हैं। अब वह उन लोगों से ही वोटें मांग रही है जिनको इनके परिवार ने ही तबाह करके रख दिया है। लोगों का विरोध कुदरती है और वे झूठे निंदा-प्रचार और झूठी बातों को नहीं सुनना चाहते। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि किसानों का गुस्सा जायज़ है। वे यह मानते हैं कि मोदी सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी होने के बावजूद बीबी बादल इन सालों में किसान भाईचारे के लिए कुछ भी नहीं कर सकी। किसानी समस्याओं के हल के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोटर् ही कारगर है जिसे भाजपा का नेतृत्व वाली एन.डी.ए सरकार ने ताले में बंद करके रख दिया। जबकि वित्तीय संकट के बावजूद उनकी सरकार ने कृषि कर्ज माफी स्कीम शुरू की।

हरसिमरत बादल के धरने को नौटंकी बताते हुए कैप्टन ने कहा कि साल 2017 में भी उनके इस तरह के दांव-पेेंच असफल हो गए थे। रैलियों में रुकावट डालने से या सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के संकुचित दांव-पेंच बरतने की कांग्रेस पार्टी या उनकी सरकार को कोई जरूरत नहीं है। ऐसा केवल बादल ही कर सकते हैं। बादलों को लोकतांत्रिक संस्थाओं या पंजाब के लोगों का रत्ती भर भी सत्कार नहीं है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!