जस्टिस रणजीत सिंह रिपोर्ट के हक में बठिंडा के अकाली नेता ने पार्टी छोड़ी

Edited By Des raj,Updated: 03 Sep, 2018 09:56 PM

akali leader of bathinda in favour of ranjit singh report left party

बरगाड़ी और बहबलकलां मामलों से संबंधित जस्टिस रणजीत सिंह की जांच रिपोर्ट के विरोध में अकाली काफी भड़के थे, परन्तु अब इसके उलट एक अकाली नेता ने रिपोर्ट के हक में अकाली दल को ही छोड़ दिया है।

बठिंडा (बलविन्दर): बरगाड़ी और बहबलकलां मामलों से संबंधित जस्टिस रणजीत सिंह की जांच रिपोर्ट के विरोध में अकाली काफी भड़के थे, परन्तु अब इसके उलट एक अकाली नेता ने रिपोर्ट के हक में अकाली दल को ही छोड़ दिया है। 

पूर्व अकाली पार्षद मनजीत सिंह ने अकाली दल की मैंबरशिप से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने लिखा कि जस्टिस रणजीत सिंह की रिपोर्ट में बरगाड़ी और बहबलकलां मामलों के लिए सीधे तौर पर तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल जिम्मेदार हैं। जिससे वह बहुत दुखी हुए हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में स. बादल को जिम्मेदार ठहराना गलत भी नहीं है, क्योंकि यदि सरकार ने उस समय ही उचित कदम उठाए होते तो अब तक दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हो चुकी होती और आज यह नौबत न आती। 

मनजीत सिंह ने बताया कि इसके अलावा और भी कारण हैं, उन्हें शहर के कुछ प्रमुख नेता तंग कर रहे थे, जिस कारण वह दुखी थे। इसलिए आज अकाली दल की मैंबरशिप से इस्तीफा दे दिया। दूसरे तरफ अकाली दल के शहरी प्रधान राजविन्दर सिंह सिद्धू का कहना है कि इस बारे में उनको पता नहीं है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!