शिवसेना के बाद अकाली दल भी BJP से दूरी बनाने की तैयारी में

Edited By swetha,Updated: 05 Dec, 2019 09:47 AM

after shiv sena akali dal also prepares to distance itself from bjp

भाईवाल पार्टियों की प्रति बदला भाजपा का नजरिया

लुधियाना (शारदा): देश के अलग-अलग राज्यों में ताकतवर सियासी पार्टियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सत्तासुख भोगने वाली भाजपा अपने दम पर केन्द्र की सत्ता पर काबिज है। सत्ता का मोह सियासत में दोस्तों के दुश्मन बनने की अहम वजह है। यही कारण है कि जिस भाजपा के साथ कभी केन्द्र की राजनीति में दर्जन भर सियासी पार्टियां हाथ में हाथ थामे खड़ी रहती थीं, आज वे एक-एक करके न सिर्फ दूर जा चुकी हैं, बल्कि उसे घेरने के लिए नए भागीदार तलाश कर देश की राजनीति में अभूतपूर्व बदलाव के लिए प्रयासरत हैं।

PunjabKesari

2 सांसदों वाली पार्टी आज बहुमत में 

कभी 2 सांसदों वाली पार्टी भाजपा आज लोक सभा में बहुमत में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में भाजपा ने देश के उन राज्यों में रिकॉर्डतोड़ सफलता हासिल की जहां कुछ वर्ष पहले भाजपा का झंडा उठाने वाला कोई नहीं था। लगातार सत्ता में रही कांग्रेस पार्टी आज उचित नेतृत्व की कमी के कारण देश में हाशिए पर पहुंच चुकी है। विपक्ष का कमजोर होना स्वस्थ लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है। इसी वजह से भाजपा 370 के करीब सांसदों के साथ मजबूत सरकार चला कई मामलों में मनमर्जी के फैसले कर कमजोर विपक्ष का फायदा उठा रही है। उसकी यही ताकत और हर मामले में मनमर्जी चलाने की आदत के कारण दशकों से उसकी भाईवाल सियासी पार्टियां एक-एक करके उनसे दूर होती जा रही हैं जिसके परिणाम आने वाले समय में खतरनाक हो सकते हैं।

PunjabKesari

भाईवाल पार्टियों की प्रति बदला भाजपा का नजरिया 

पिछले लोकसभा चुनावों तक भाजपा बेशक इतनी ताकतवर हो गई कि उसे लोकसभा में किसी के सहारे की जरूरत नहीं रही। पार्टी ने अपने बलबूते हासिल हुए बहुमत ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के व्यवहार को सहयोगी सियासी पार्टियों के प्रति इतना बदल दिया कि धीरे-धीरे दोस्त पार्टियां न सिर्फ भाजपा से दूर हो चुकी हैं। बल्कि हालात ये बन चुके हैं कि वे नया विकल्प तैयार करने और भाजपा को सबक सिखाने के लिए विपरीत विचारधारा वाली पार्टियों जिनसे वे दशकों तक लड़ाई लड़ती रही हैं, के साथ हाथ मिला चुकी हैं।

PunjabKesari

जिस पार्टियों की नीतियों के खिलाफ लड़ी शिवसेना उसी के साथ सत्ता पर काबिज

कभी भाजपा के साथ सहयोगी रही नैशनल कॉन्फ्रैंस, पी.डी.पी., तृणमूल सहित कई सियासी पार्टियां भाजपा को छोड़ चुकी हैं। महाराष्ट्र में पिछले दिनों हुए सियासी नाटक के बाद भाजपा की सबसे बड़ी मित्र पार्टी शिवसेना जिस कांग्रेस पार्टी की नीतियों के खिलाफ अपने जन्म के बाद से लगातार लड़ती आ रही थी, आज वह उसके साथ सरकार में है, यह भाजपा के लिए बड़ा झटका है।

PunjabKesari

 राजोआना पर शाह के बयान के बाद अकाली दल खफा

उधर पंजाब में दशकों से भाजपा का साथ निभाने वाला शिरोमणि अकाली दल भी धीरे-धीरे भाजपा से दूरी बनाने लगा है। सबसे बड़ा मामला गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से मंगलवार को संसद में दिए आतंकी बलवंत सिंह राजोआना की सजा न माफ करने संबंधी दिया बयान है। अमित शाह के बयान पर अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि शाह के इस बयान ने सिखों के जख्मों को फिर हरा करने का काम किया है। पंजाब में अलग सियासी जमीन तलाश रही भाजपा की प्रदेश इकाई को भी सरकार के इस फैसले से धक्का लगा है, क्योंकि बाकी राज्यों में अकेले सरकार बनाने की नीति पर चल रही भाजपा के लिए दोस्त सियासी पार्टियों का साथ छोड़ना खतरे की घंटी है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!