हाथ काटने के बाद निंहग एएसआई को उतारने लगा था मौत के घाट,इस प्रवासी ने ऐसे बचाई जान

Edited By swetha,Updated: 14 Apr, 2020 12:21 PM

after cutting his hands nihang started landing on the asi

पटियाला-सनौर रोड पर सब्जी मंडी में निहंगों द्वारा पुलिस पर हुए हमले की वीडियो दुनियाभर में वायरल हो चुकी है। इसमें एक व्यक्ति ए.एस.आई. हरजीत सिंह का कटा हाथ उठाकर भागता आ रहा है। उसने कटे हाथ को घायल ए.एस.आई. के हाथ में रख दिया।

पटियालाः पटियाला-सनौर रोड पर सब्जी मंडी में निहंगों द्वारा पुलिस पर हुए हमले की वीडियो दुनियाभर में वायरल हो चुकी है। इसमें एक व्यक्ति ए.एस.आई. हरजीत सिंह का कटा हाथ उठाकर भागता आ रहा है। उसने कटे हाथ को घायल ए.एस.आई. के हाथ में रख दिया। यह  शख्स कोई और नहीं प्रवासी मजदूर शंकर है, जो पटियाला में 20 साल से सब्जी बेचने का काम करता है। वह रोज की तरह शंकर सुबह 6 बजे बड़ी मंडी में सब्जी लेने गया था।उसने बताया कि वह सुबह 6 बजे अपना ऑटो लेकर सब्जी मंडी में दाखिल होने वाले वाहनों की लाइन में खड़ा था। उसका नंबर अंदर जाने के लिए मेन गेट के पास लगा ही था कि अंदर से एक तेज रफ्तार गाड़ी आई और ब्रैकेडिंग को तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश करने लगी। वह कुछ समझ पाता कि इतने में उस गाड़ी से निहंग हथियार लेकर उतरे और मेन गेट पर खड़े पुलिस मुलाजिमों को मारने लगे। वह एकदम से ऑटो से उतरा, इतने में उसके आगे खड़े ए.एस.आई. हरजीत सिंह पर एक निहंग ने हमला कर दिया।

PunjabKesari

उसके पास तेजधार तलवार थी । हमले में ए.एस.आई. का हाथ कटने के बाद वह नीचे जमीन पर गिर गए। निहंग सिंह ने तुरंत ऊपर से तलवार उसकी छाती में मारने के लिए दोनों हाथ ऊपर उठाए थे कि उसने तुरंत बिना कुछ सोचे समझे अपने पैरों के पास पड़ी एक ईंट उस निहंग के सिर पर मारी। इसके बाद वो निहंग उसका पीछे भागने लगा। इसके बाद उसने जल्दबाजी से ऑटो को ऊपर से घूमाकर वापस आकर ए.एस.आई. का कटा हाथ उठा लिया। इतने में ए.एस.आई. को मंडी बोर्ड में लगा एक मुलाजिम अंदर ले गया था। वह उस कटे हाथ को लेकर तुरंत अंदर दौड़ा और उस हाथ को उनको पकड़ा कर बाहर आ गया।

PunjabKesari

अभी निहंगों का आतंक चल ही रहा था, मैंने नीचे से कई ईंट-पत्थर उठाकर निहंगों की गाड़ियों पर मारे। शोर मचाया, इतने में कई लोग इकट्‌ठे होते देख निहंग अपनी गाड़ी में बैठ भाग गए।  शंकर के मुताबिक यह वीडियो वायरल होने के बाद मेरा पूरा परिवार दहशत है। उसके 3 बेटे हैं जो स्कूल में पढ़ते हैं। वह मूलरूप से बिहार का रहने वाला है, इसलिए वहां भी वीडियो पहुंचने के बाद फोन आ रहे हैं। परिजन डर रहे हैं, लेकिन उसे कोई डर नहीं हैं,उसने अपना फर्ज पूरा किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!