बादल की कैप्टन को सलाह : 'कॉरीडोर मामले में न डालें खलल'

Edited By Vatika,Updated: 11 Dec, 2018 05:29 PM

advice to captain amarinder singh

पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को आज सलाह दी कि ऐसा कुछ न कहें या करें जिससे करतारपुर साहिब कॉरीडोर रोकने का बहाना बने और दुनिया भर के करोड़ों सिखों की 70 वर्ष पुरानी इच्छा पूरी होने से रह जाए। कैप्टन ने हाल...

चंडीगढ़ः पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को आज सलाह दी कि ऐसा कुछ न कहें या करें जिससे करतारपुर साहिब कॉरीडोर रोकने का बहाना बने और दुनिया भर के करोड़ों सिखों की 70 वर्ष पुरानी इच्छा पूरी होने से रह जाए। कैप्टन ने हाल में कॉरीडोर को पाकिस्तानी सेना की साजिश करार दिया था।

PunjabKesari
आज यहां जारी बयान में बादल ने कहा कि भारत सरकार की पहल और पाकिस्तान सरकार का प्रतिसाद किसी व्यक्ति या पार्टी से परे समूचे खालसा पंथ की उपलब्धि हैं। इसलिए इसका स्वागत किया जाना चाहिए और किसीको ऐसा कुछ कहना या करना नहीं चाहिए कि इसमें खलल पड़े। बादल ने कैप्टन के बयान को ‘अविवेकी‘ और असामयिक करार दिया और कहा कि यह सिख भावनाओं के खिलाफ है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कैप्टन से अनुरोध करना चाहूंगा कि इस समुदाय के इस पवित्र मकसद के पूरा होने में बाधा न डालें।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री को यह याद दिलाना जरूरी है कि कॉरीडोर राजनीतिक नहीं पर धार्मिक मामला है जिसके लिये हर सिख पिछले 70 सालों से प्रार्थना कर रहा है।‘‘ मास्टर तारा सिंह से लेकर संत फतेह सिंह, संत हरचंद सिंह लोंगोवाल, जत्थेदार गुरचरण सिंह टोहरा, जगदेव सिंह तलवंडी, कुलदीप सिंह, शिरोमणि अकाली दल के वर्तमान नेतृत्व और समूचे सिख समुदाय का योगदान है और विभाजन के समय पाकिस्तान में चले गये करतारपुर साहिब गुरद्वारे के दर्शन में किसीको आड़े नहीं आना चाहिए। बादल ने कहा कि हर कोई जिसने इस उपलब्धि में छोटी सी भी भूमिका निभाई है, उसकी सराहना की जानी चाहिए भले वह किसी भी पार्टी से हो। उन्होंने कहा कि वह उन सबका शुक्रिया अदा करना चाहेंगे और कैप्टन से अनुरोध करना चाहेंगे कि वह राजनीतिक मजबूरियों से ऊपर उठकर कॉरीडोर की पहल का स्वागत और समर्थन करें।
PunjabKesari
कॉरीडोर के पाकिस्तान सेना और खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) की तरफ से दुरुपयोग करने की कैप्टन की आशंकाओं को लेकर बादल ने कहा कि कैप्टन साहब यह भूल रहे हैं कि पंजाबी और खासकर सिख देशभक्त लोग हैं और देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता की किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं। कैप्टन जो खुद भारतीय सेना के अंग रह चुके हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि हमारी देश के खिलाफ किसी साजिश से निबटने में सक्षम हैं। कैप्टन को सुरक्षा का मुद्दा भारत सरकार पर छोड़ देना चाहिए और पंजाब के मुख्यमंत्री के नाते उन्हें भारत की पहल व पाकिस्तान के कॉरीडोर खोलने की तैयारी का समर्थन करना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!