कैप्टन द्वारा पंजाब में नई पार्टी बनाने के ऐलान पर 'आप' ने दिया यह बयान

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Oct, 2021 09:41 PM

aap gave this statement on captain s announcement of a new party

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से कांग्रेस पार्टी से अलग होकर अपनी अलग नई पार्टी बनाने के ऐलान पर ''आप'' नेता व पंजाब मामलों के सह इंचार्ज राघव चड्ढा ने कहा कि ऐसा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में ''आप'' की सरकार बनने...

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से कांग्रेस पार्टी से अलग होकर अपनी अलग नई पार्टी बनाने के ऐलान पर 'आप' नेता व पंजाब मामलों के सह इंचार्ज राघव चड्ढा ने कहा कि ऐसा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में 'आप' की सरकार बनने से रोकने का यत्न कर रहे हैं।

चढ्ढा ने कहा कि तीनों ही पार्टियां भारतीय जनता पार्टी, अकाली दल बादल और कांग्रेस को आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से रोकने के लिए मैदान में उतारा है, क्योंकि इन पार्टियों का रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है। प्रधानमंत्री मोदी को समझ आ गया है कि यह पार्टियां मिल कर भी 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को पंजाब में सरकार बनाने से रोक नहीं सकतीं। इस कारण मोदी ने कैप्टन अमरेंद्र सिंह को चौथी पार्टी बनाने का प्रोत्साहन दे दिया है और इन चारों पार्टियों का एक ही एजैंडा है कि पंजाब में ‘आप ’ की सरकार नहीं बनने देनी।

‘आप ’ नेता ने पंजाब निवासियों से अपील करते कहा कि आपको याद होगा 2017 में भी ‘आप ’ की सरकार रोकने के लिए भाजपा और अकाली दल ने अपने वर्करों की सभी वोटें कांग्रेस पार्टी को दे दी थी। परन्तु इस बार लोगों की इच्छा खुशहाल पंजाब बनाने की है।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!