'आप' पहली राजनीतिक पार्टी जो खुद कह रही है विधायक बिकाऊ है : तरुण चुघ

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 27 Sep, 2022 07:03 PM

aap  party which itself is saying that its mla is for sale

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा की प्रदेश की आम आदमी पार्टी की सरकार भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है।

चंडीगढ़ : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा की प्रदेश की आम आदमी पार्टी की सरकार भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है। मान की सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है जो खुद कह रही है कि उसके विधायक बिकाऊ है। लेकिन सरकार अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर सकी है कि उनको खरीदने के किसका फ़ोन आया। उनके विधायकों की बोली कितने की लगाई। अपने विधायकों की कीमत 25-25 करोड़ लगाने वाले आम आदमी पार्टी को यह आरोप जनता की अदालत में दस्तावेजों के साथ रखने चाहिए थे। लेकिन लंबा समय बीत जाने के बावजूद प्रदेश सरकार अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने के अलावा कुछ नहीं कर सकी है। 

चुघ ने कहा कि प्रदेश की 3 करोड़ जनता ने जिस विश्वाश के साथ इस पार्टी को 92 विधायकों को जीता कर समर्थन दिया। यह सरकार जनता के मुद्दों को हल करने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रही है। दरिया रावी के किनारों से रेत का अंधाधुंध खनन किस के इशारों से हो रहा है। प्रदेश की कानून व्यवस्था बदत्तर हो चुकी है। किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं, सरकार राजनीतिक ड्रामेबाजी में मग्न है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनता के करोड़ों रुपए ख़र्च कर जो सत्र बुलाया है, वह एक नाटक है। भगवंत मान बताएं कि क्या उन्हें अपने विधायकों पर विश्वाश नहीं है, जो रोज कहते हैं कि 'आप' पार्टी के विधायक बिक रहे हैं। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!