कोरोना के डर से दिल्ली एयरपोर्ट से भागी महिला को किया राऊंडअप

Edited By swetha,Updated: 23 Mar, 2020 08:24 AM

a woman flees from delhi airport due to corona s roundup

दुबई से दिल्ली पहुंची जिले कि एक महिला बुर्का डाल एयरपोर्ट अथारिटी को चकमा दे घर आ रही थी।

तरनतारन(रमन ): दुबई से दिल्ली पहुंची जिले कि एक महिला बुर्का डाल एयरपोर्ट अथारिटी को चकमा दे घर आ रही थी। उसे थाना सिटी पुलिस ने राऊंडअप कर आइसोलेशन वार्ड में दाखिल करवाया। वहां डाक्टरों ने जांच कर उसे अपने घर के अलग कमरे में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन करने की हिदायत देकर वारिसों के हवाले कर दिया, साथ ही बताया गया कि इसका उल्लंघन करने पर केस दर्ज किया जाएगा।

नजदीकी गांव की रहने वाली 35 वर्षीय महिला दुबई से फ्लाइट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी। वहां सख्त चैकिंग देख वह डर गई और बुर्का डालकर एयरपोर्ट अथॉरिटी को चकमा दे खिसक गई पर उन्हें इसकी भनक लग गई। महिला की इस हरकत पर अथॉरिटी द्वारा तरनतारन पुलिस को सूचना दी गई। जब महिला देर शाम तरनतारन में एंटर हुई तभी थाना सिटी प्रभारी कम ए.एस.पी. तुषार गुप्ता ने राऊंडअप कर लिया और सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल करवा दिया। डी.एस.पी. सिटी सुच्चा सिंह बल ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में डा. बीधि लॉर्ड ने देर शाम चैकअप कर उसे वारिसों के हवाले कर दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!