दरिया पार कर ले जा रहा था फसल, 50 क्विंटल गेहूं से लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली बेड़े सहित डूबी

Edited By swetha,Updated: 24 Apr, 2020 10:41 AM

50 quintal wheat loaded with tractor trolley fleet immersed

अमृतसर के अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र अजनाला के गांव डडि्डयां के पत्तन पर गुरुवार को एक बेड़ा रावी नदी में डूब गया। बेडे के 25 फीट गहराई में चले  जाने से किसान का 50 क्विंटल गेहूं  ट्रैक्टर-ट्रॉली भी डूब गई है।

अमृतसरः अमृतसर के अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र अजनाला के गांव डडि्डयां के पत्तन पर गुरुवार को एक बेड़ा रावी नदी में डूब गया। बेडे के 25 फीट गहराई में चले  जाने से किसान का 50 क्विंटल गेहूं  ट्रैक्टर-ट्रॉली भी डूब गई है।  पीड़ित किसान जसकरण सिंह ने बताया कि उसने रावी दरिया के पार 4 एकड़ जमीन ठेके पर ले रखी है। इसमें गेहूं बीज रखा था। गुरुवार को फसल कटवाने के बाद वह ट्रॉली में भरकर ला रहा था। अचानक जिस बेड़े में 50 क्विंटल गेहूं से लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली थी, वह डूब गया। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को निकाले जाने के लिए कोशिशें शुरू की गई।  बता दें कि बेड़ा लकड़ी के पटरों से बनी हुई नाव की तरह से होता है। इसमें ट्रैक्टर, ट्रक तक को खड़ा करके नदी पार कराया जाता है।

 नुकसान से परेशान किसान ने मुआवजे की मांग की है, वहीं यह भी कहा कि सरकार की तरफ से यहां दरिया पार खेती करने वाले लोगों के लिए पुल वगैरह का इंतजाम करना चाहिए। इसी तरह एक अन्य किसान बाजवा ने बताया कि हर साल किसी न किसी किसान की फसल रावी में डूब जाती है। बीते दिनों 2 लोग डूब भी गए थे। यहां कोई पुल न होने की जगह से कई बार हादसे हो जाते हैं। लोगों को इस संकट से उभारने के लिए सरकार को यहां किसी भी तरह के पुल का इंतजाम जरूर करना चाहिए।

 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!