अमृतसर हवाई अड्डे पर विदेशी यात्रियों के ट्रैफिक में 48 % की वृद्धि

Edited By Vatika,Updated: 04 Feb, 2019 05:01 PM

48 jump in foreign air traffic in amritsar

सीधी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों और बेहतर आधारभूत ढांचे की सुविधा मिलने से अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट में विदेशी हवाई यात्रियों की संख्या में 48 % वृद्धि हुई है। ये आंकड़े एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने उपलब्ध कराए है।

अमृतसरः सीधी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों और बेहतर आधारभूत ढांचे की सुविधा मिलने से अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट में विदेशी हवाई यात्रियों की संख्या में 48 % वृद्धि हुई है। ये आंकड़े एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने उपलब्ध कराए है।
PunjabKesari
 

Dec 2017 में  थी विदेशी यात्रियों की संख्या 56,284Dec 2018 में हवाई अड्डे पर 83,276 विदेशी हवाई यात्री पहुंचे जबकि Dec 2017 में ऐसे विदेशी यात्रियों की संख्या 56,284 थी। इसी तरह 2018-19 के वित्त वर्ष के पहले 9 महीने (April-Dec) के अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में यात्रा करने वालों की संख्या 5.6 लाख तक पहुंच गई थी जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान ऐसे यात्रियों की संख्या 4.4  लाख थी यानि की कुल वृद्धि 26.2 % हुई जोकि कोयंबटूर (27.7%) के बाद दूसरे स्थान पर है। इन यात्रियों की वृद्धि का श्रेय 2018 में सीधी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को जाता है, जिनमें एयर इंडिया की बर्मिंघम, एयर एशिया एक्स (कुआलालंपुर), इंडिगो (दुबई) और स्पाइसजेट (बैंकॉक) शामिल है। कुल यात्रियों की संख्या में बढ़ावा मिलने का कारण अंतर्राष्ट्रीय के साथ घरेलू ट्रैफिक भी शामिल है।

PunjabKesari

550वें प्रकाशोत्सव पर शुरू की जाएं सीधी उड़ानें 
Dec 2018 में घरेलू यात्रियों की हवाई अड्डे पर पहुंचने की संख्या 1,76,898  थी जबकि  Dec 2017 में घरेलू यात्रियों की संख्या 1,62,932 थी यानि की यह वृद्धि  8.6 % हुई। अमृतसर हवाई अड्डे से और अधिक उड़ाने शुरू होने की उम्मीद है। उड़ान 3 योजना के तहत पटना, जयपुर, कोलकाता के लिए 3 नई उड़ाने  अमृतसर से शुरू हो रही है। वर्तमान में 9 घरेलू और 8 अंतर्राष्ट्रीय शहरों से उड़ान जुड़ी हुई है। Dec 2018 में यात्रियों की मासिक पहुंच संख्या 2,60,174 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई जोकि Jan 2018 में 2,32,837 के पिछले उच्चतम स्तर के आगे निकल गई। अमृतसर विकास मंच और फ्लाई अमृतसर के संयोजक समीप सिंह गुमटाला ने कहा कि अमृतसर हवाई अड्डा देश के अन्य अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डो को पीछे छोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 550वें गुरु नानक देव गुरुपूर्व समारोह के मद्देनजर अमृतसर से लंदन, टोरंटो और वैंकूवर को सीधी उड़ाने शुरू की जाएं। तुर्की एयरवेज, ओमान एयरवेज और फ्लाई दुबई जैसी कई अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन अमृतसर उड़ानें शुरू करने की इच्छुक है मगर नागरिक उड्डयन मंत्रालय इसमें रुचि नहीं ले रहा।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!