पंजाब में कोरोना से एक ही दिन में 41 लोगों की मौत,  46090 पर पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

Edited By Tania pathak,Updated: 27 Aug, 2020 08:43 AM

41 people died in one day from corona in punjab

आज पंजाब में कोरोना वायरस कारण 41 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1513 नये मामले सामने आए...

लुधियाना (सहगल): पंजाब में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाब सरकार की तरफ से इस को रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं परन्तु इसके बावजूद भी अभी कोरोना के मामलों में कोई कमी नहीं देखी गई है। वही आज पंजाब में कोरोना वायरस कारण 41 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1513 नये मामले सामने आए हैं। अब तक राज्य में 46090 पॉजिटिव मरीज़ सामने आ चुके हैं, जबकि इनसे 1219 मरीज़ों की मौत हो चुकी है।

अलग -अलग जिलों में अभी भी कई मरीज़ गंभीर हालत में हैं। इनमें से 423 आक्सीजन पर हैं तो 60 वेंटिलेटर पर हैं। आज 25 नए मरीज़ों की हालत गंभीर होने पर वेंटिलेटर लगाना पड़ा जबकि 141 को आई. सी. यू. में शिफ्ट किया गया है, जिन 41 मरीज़ों की आज मौत हुई है, उन में लुधियाना से 12, पटियाला से 5, होशियारपुर से 4, कपूरथला से 4, गुरदासपुर से 3, बरनाला, मानसा मुक्तसर और संगरूर से 2-2और बठिंडा, जालंधर, पठानकोट, मोगा, ऐस. ए. ऐस. नगर से एक -एक मरीज़ की मौत हुई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!