शिक्षा विभाग फीस रैगुलेटरी कमीशन को लेकर हुआ सख्त, 40 स्कूलों को नोटिस जारी

Edited By Updated: 09 May, 2017 02:29 PM

40 schools continue to get notice

शिक्षा विभाग ने फीस रैगुलेटरी कमीशन को लेकर कमर कस ली है। विभाग द्वारा जिले के 40 प्राइवेट स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए 10 दिनों में अभिभावकों से अधिक ली गई फीस वापस करने के आदेश दिए हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि आदेश का पालन न ........

अमृतसर (दलजीत): शिक्षा विभाग ने फीस रैगुलेटरी कमीशन को लेकर कमर कस ली है। विभाग द्वारा जिले के 40 प्राइवेट स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए 10 दिनों में अभिभावकों से अधिक ली गई फीस वापस करने के आदेश दिए हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि आदेश का पालन न किया गया तो फीस रैगुलेटरी कमेटी को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी। विभाग ने जिन स्कूलों की सूची जारी की है उनमें से अधिकतर स्कूल देहाती क्षेत्रों से संबंधित हैं। पंजाब पेरैंट्स एसोसिएशन ने विभाग की इस कार्रवाई की सराहना की है। 

जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने पंजाब रैगुलेशन आफ फीस आफ अनएडिड एजुकेशन इंस्टीच्यूट बिल 2016 पंजाब एक्ट नंबर 47 आफ 2016 के संबंध में जिले के कलस्टर इंचार्जों की ड्यूटी लगा कर प्राइवेट स्कूलों की फीसों, फंड्स के रिकार्ड का निरीक्षण करवाया था। निरीक्षण दौरान विभाग ने पाया कि जिले के 40 स्कूलों ने रैगुलेटरी एक्ट का उल्लंघन कर फीस व फंड्स में 8 प्रतिशत से अधिक वृद्धि की है। इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी अमरदीप सिंह सैनी ने बताया कि जांच में पाए गए 40 स्कूल प्रमुखों को 10 दिन का समय दिया गया है। स्कूलों को स्पष्ट कहा गया है कि वे एक्ट के अनुसार 8 प्रतिशत से अधिक बढ़ाई गई फीस व फंड्स को विद्याॢथयों को वापिस करके इस कार्यालय को सूचित करें। यदि स्कूल प्रमुखों ने लापरवाही बरती तो स्कूल के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए डिवीजनल कमिश्नर जालंधर को लिख दिया जाएगा। 

इन स्कूलों को शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस
दविन्द्रा इंटरनैशनल स्कूल भला पिंड, संत करनैल सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल रोखे सैंटर, कुंदरा मॉडल स्कूल सारंग देव, सेंट थॉमस स्कूल, जगदेव खुर्द, गुरु हरगोबिंद पब्लिक स्कूल जसराउर, सिख नैशनल पब्लिक स्कूल मानांवाला, यूनिक पब्लिक स्कूल अजनाला रोड, शहीद जनरल राम सिंह अटारी पब्लिक स्कूल, श्री कन्या महाविद्यालय अमृतसर, गुरु नानक देव पब्लिक स्कूल पंडोरी वड़ैच, रोजिस पब्लिक स्कूल मजीठा रोड, अकाल अकादमी सी.सै. स्कूल अमृतसर, संत बाबा जैमल सिंह भूरी वाले पब्लिक हाई स्कूल, अमृतसर, जत्थेदार सोहन सिंह जलाल उस्मा पब्लिक स्कूल अमृतसर, फोर एस स्कूल जंडियाला गुरु, गुरु तेग बहादुर हाई स्कूल गहरी मंडी अमृतसर, ज्योति पब्लिक स्कूल जंडियाला गुरु, न्यू फ्लॉवर पब्लिक सी.सै. स्कूल अंतर्यामी कालोनी अमृतसर, गुरु नानक पब्लिक स्कूल तरनतारन रोड गुरुवाली, पैरा माऊंट सैंट्रल स्कूल जोड़ा फाटक अमृतसर, सरस्वती मॉडल स्कूल मत्तेवाल अमृतसर, डिप्स स्कूल बुताला अमृतसर, दशमेश पब्लिक स्कूल महनिया कुहारा अमृतसर, पाइन वुड इंटरनैशनल स्कूल जेठूवाल बटाला रोड, ए.डी. पब्लिक स्कूल भिट्टेवड्ड अमृतसर, जे.डी.एस. पब्लिक स्कूल फतेहपुर, श्री गुरु हरिकृष्ण सी.सै. पब्लिक स्कूल जी.टी. रोड अमृतसर, आत्म पब्लिक स्कूल इस्लामाबाद अमृतसर, सैक्रेड हार्ट स्कूल चूचकवाल, मूध खोखर अमृतसर, खालसा कालेज पब्लिक स्कूल हेर अमृतसर, लिटिल फ्लॉवर स्कूल राजासांसी अमृतसर, गुरुकुल पब्लिक स्कूल अमृतसर, सेंट पीटर कॉन्वैंट हाई स्कूल नारायणगढ़ इंडिया गेट बाईपास छेहर्टा, जनता गल्र्स हाई स्कूल छेहर्टा अमृतसर, एस.जी.के.एम. स्कूल रेलवे कालोनी बी-ब्लाक अमृतसर, डेयर पब्लिक स्कूल बोहड़ू व लिटिल फ्लॉवर पब्लिक स्कूल झब्बाल रोड।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!