पुलिस के हाथ बड़ी सफलता,कपड़ा व्यापारी से 50 लाख फिरौती मांगने वाले 4 गिरफ्तार

Edited By Anjna,Updated: 09 May, 2018 08:22 AM

4 robbers arrested by the police

पड़ा व्यापारी को धमकी भरे पत्र और फोन के माध्यम से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। जबकि 1 आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया है।

तरनतारन (रमन): कपड़ा व्यापारी को धमकी भरे पत्र और फोन के माध्यम से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। जबकि 1 आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया है। इस संबंधी प्रैस कॉन्फ्रैंस दौरान जानकारी देते हुए एस.एस.पी. दर्शन सिंह मान ने बताया कि कुछ दिन पहले हरविन्द्र सिंह पुत्र भान सिंह निवासी गली मुनारे वाली, अड्डा बाजार तरनतारन जो कपड़े का व्यापारी है, को उसको घर के दरवाजे पर 1 शगुन वाला लिफाफा मिला था जिसमें एक पत्र में व्यापारी से 50 लाख की फिरौती की मांग की गई थी।

एस.एस.पी. ने बताया कि इस संबंधी व्यापारी द्वारा पुलिस को लिखित शिकायत देने के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों खिलाफ थाना सिटी में मामला दर्ज करके बारीकी से जांच करने लिए सी.आई.ए. स्टाफ के प्रभारी इंस्पैक्टर हरित शर्मा को आदेश दिए। इसके बाद हरविन्द्र सिंह को आरोपियों द्वारा फोन पर बार-बार धमकियां मिलने लगीं कि यदि पुलिस को सूचना दी तो उसके बेटे का अपहरण कर लिया जाएगा।

इस दौरान इंस्पैक्टर हरित शर्मा ने पूरी मेहनत व नई तकनीक का सहारा लेते हुए 4 आरोपियों को हथियारों और नशीले पदार्थों समेत काबू करने में सफलता हासिल की है जिनके खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस मौके पर एस.पी. तिलक राज, डी.एस.पी. सतपाल सिंह, डी.एस.पी. सतपाल सिंह, डी.एस.पी. (डी) अश्विनी कुमार अत्री के अलावा सी.आई.ए. स्टाफ के प्रभारी हरित शर्मा और थाना सिटी प्रभारी मनजिंद्र भी मौजूद थे। 

पकड़े गए आरोपी और बरामदगी 
तलविन्द्र सिंह जग्गी पुत्र सुरजीत सिंह निवासी काजीकोट रोड तरनतारन से 1 पिस्तौल, 6 कारतूस, 2 हजार नशीली गोलियां बरामद हुईं। रणजीत सिंह उर्फ राणा पुत्र बलकार सिंह निवासी बोहड़ी वाला तरनतारन से 1 पिस्तौल 12 बोर, 4 कारतूस बरामद हुए। इसी प्रकार कुलदीप सिंह पुत्र वनिन्द्र सिंह वासी फतेहचक्क रोड तरनतारन से 1 पिस्तौल 12 बोर, 4 कारतूस बरामद किए गए हैं। निशान सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी काजीकोट रोड, तरनतारन से 1 रिवॉल्वर और 2 कारतूस बरामद किए गए। जबकि पिं्रस निवासी नूरदी बाजार तरनतारन फरार होने में कामयाब हो गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!