3 पुत्रों ने मां की हत्या करने के बाद मिट्टी का तेल छिड़क कर जलाया शव

Edited By Des raj,Updated: 05 Sep, 2018 11:06 PM

3 sons after killing their mother sprinkled kerosene oil and burnt it

जमीन व पैसे को लेकर रिश्तों का खून इस कदर सफेद हो गया है कि 3 पुत्रों व उनके परिजनों ने अपनी मां द्वारा अपने हिस्से की जमीन चौथे पुत्र के नाम कर दिए जाने से खफा होकर मां की कथित रूप से हत्या कर दी। फाजिल्का उपमंडल के सीमावर्ती गांव गुलाबा भैणी में...

फाजिल्का (नागपाल): जमीन व पैसे को लेकर रिश्तों का खून इस कदर सफेद हो गया है कि 3 पुत्रों व उनके परिजनों ने अपनी मां द्वारा अपने हिस्से की जमीन चौथे पुत्र के नाम कर दिए जाने से खफा होकर मां की कथित रूप से हत्या कर दी। फाजिल्का उपमंडल के सीमावर्ती गांव गुलाबा भैणी में यह घटना घटित हुई जहां से यह हृदयविदारक समाचार मिला है। मां की हत्या उपरांत पुत्र जब मां के शव को जला रहे थे तो पुलिस अधिकारियों ने वहां पहुंच कर अधजला शव बरामद किया। 

जानकारी के अनुसार गांव वासी 62 वर्षीय मालो बाई ने अपनी 17 एकड़ जमीन अपने 4 पुत्रों में समान रूप से बांट दी तथा अपना एक हिस्सा अपने पास रख लिया। जमीन की बांट से पूर्व मालो बाई अपने तीनों पुत्रों प्रीतम सिंह, बलविन्द्र सिंह व छिन्द्र सिंह के पास रहती थी। जमीन बांटने के बाद से कुछ मास से वह अपने चौथे पुत्र रमेश सिंह जोकि अलग रहता था, के पास रह रही थी। 

बताया जाता है कि मालो बाई ने अपने हिस्से की जमीन रमेश सिंह के नाम स्थानांतरित कर दी थी। जिसके बाद इस बात को लेकर उक्त तीनों भाई व उनके परिजन इस बात को लेकर क्लेश करते थे। रमेश सिंह ने बताया कि  मंगलवार सायं जब वह तथा उसकी माता मालो बाई, अन्य भाइयों के घर मालो बाई का रखा सामान लेने के लिए पहुंचे तो वहां उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया। उसके बाद भाइयों ने उसे मारपीट कर जबरन एक कमरे में बंद कर दिया तथा मां को पीटना शुरू कर दिया जहां कुछ समय उपरांत उसकी मृत्यु हो गई। 

बताया जाता है कि तीनों पुत्र व उनके परिजन मालो बाई के शव को निकट जमीन में ले गए जहां उन्होंने उसके शव पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी। इसी समय दौरान रमेश सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। थाना सदर के प्रभारी इंस्पैक्टर संजीव सेतिया ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां पहुंच कर गांव वासियों के सहयोग से आग को बुझाया तथा मालो बाई का अधजला शव अपने कब्जे में ले लिया। रमेश सिंह को उपचार के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सेतिया ने बताया कि मालो बाई का शव पोस्टमार्टम हेतु मैडीकल कालेज फरीदकोट भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में प्रीतम सिंह, उसके पुत्र संदीप सिंह, बलविन्द्र सिंह व उसकी पत्नी राज रानी, छिन्द्र सिंह तथा उसकी पत्नी सोमा बाई के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है, जबकि उक्त सभी आरोपी फरार हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!