7200 शराब की बोतलों व एक लाख 40 हजार नकदी सहित 3 तस्कर गिरफ्तार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Jul, 2018 01:02 AM

3 smugglers arrested with liquor bottles and one lakh 40 thousand cash

पुलिस जिला खन्ना के एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल के निर्देशों पर पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों की धरपकड़ जारी है। रोजाना ही पुलिस द्वारा ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर उनसे बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए जा रहे हैं।

खन्ना (सुनील): पुलिस जिला खन्ना के एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल के निर्देशों पर पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों की धरपकड़ जारी है। रोजाना ही पुलिस द्वारा ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर उनसे बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए जा रहे हैं। 

इसी कड़ी के अधीन पुलिस ने आज 3 नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने के उपरांत उनसे 7200 शराब की बोतलों के अलावा नकदी के रूप में एक लाख 40 हजार रुपए बरामद कर तीनों कथित आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार पुलिस ने 600 पेटियां शराब से भरा कैंटर बरामद करके 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। कैंटर में क्रेजी रोमियो फार सेल अरुणाचल प्रदेश शराब थी। आरोपियों की पहचान पवन कुमार पम्मा निवासी सारंगवाल थाना शाहकोट, दीशा निवासी मोहल्ला गोबिंद नगर शाहकोट और लखवीर सिंह लक्खा निवासी घबाड़ कलां थाना शाहकोट (जालंधर) के तौर पर हुई।

इनके कब्जे से 1 लाख 40 हजार रुपए भी बरामद हुए। एस.एच.ओ. भूपिंदर सिंह ने बताया कि एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल के दिशा-निर्देशों पर नशों के खिलाफ चलाए अभियान के तहत पुलिस ने ए.एस.आई. तरविंदर कुमार बेदी की अगुवाई में सुआ पुली बहलोलपुर रोड समराला में नाकाबंदी की हुई थी।

पुलिस ने सूचना के आधार पर उक्त आरोपी जोकि शराब तस्करी करते हैं, कैंटर में राजपुरा से शराब लेकर समराला से होकर नवांशहर की तरफ जा रहे हैं। 
पुलिस ने कैंटर को रोक आरोपियों को काबू किया और कैंटर की तलाशी लेने पर 600 पेटियां शराब बरामद हुईं। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 40 हजार रुपए भी बरामद हुए।

तीनों से पूछताछ जारी थी। पुलिस द्वारा इस बात की भी जांच की जा रही है कि कथित आरोपियों पर पहले से कितने मामले दर्ज हैं और यह इतनी बड़ी खेप किसके लिए ला रहे थे और इन्होंने इस शराब को कहां बेचना था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!