श्री राम नवमी उत्सव कमेटी की दूसरी बैठक शिवबाड़ी मंदिर मखदूमपुरा में सम्पन्न हुई

Edited By Sunita sarangal,Updated: 01 Mar, 2020 10:29 AM

2nd meeting of sri ram navami utsav committee held at shivbadi temple

विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि हुए शामिल

जालंधर(पांडे): श्री राम नवमी उत्सव कमेटी द्वारा श्री विजय चोपड़ा की अध्यक्षता में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में 2 अप्रैल को श्री राम चौक से दोपहर 1 बजे निकाली जा रही श्री राम नवमी शोभायात्रा की तैयारियों तथा नगर निवासियों को निमंत्रण देने के उद्देश्य से कमेटी की दूसरी बैठक श्री शिवबाड़ी मंदिर मखदूमपुरा में सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए और शोभायात्रा को श्री राममय बनाने के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया।   

बैठक का शुभारंभ श्री हनुमान चालीसा से हुआ
बैठक का शुभारंभ योग गुरु वीरेन्द्र शर्मा ने श्री हनुमान चालीसा से किया। इस दौरान नाम ध्वनि करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग अच्छे कर्म करते हैं उन्हें प्रभु सिमरन के लिए दोबारा मौका मिलता है और जो लोग निष्कपट भाव से प्रभु का भजन करते हैं, उन्हें परम-पिता परमात्मा अपने धाम में जगह देते हैं। उन्होंने कहा कि सब नाते-रिश्ते यहीं पर रह जाने हैं, सिर्फ हरि भजन ही मनुष्य के साथ जाएगा। इस मौके बीर हनुमान नाम ध्वनि सुना कर सब को आत्म विभोर कर दिया । इससे पहले पं. बृज मोहन शर्मा ने भजन सुनाए। 

PunjabKesari, 2nd meeting of Sri Ram Navami Utsav Committee held at Shivbadi Temple

ज्योति शर्मा ने भजन सुना राम भक्तों को किया मंत्रमुग्ध  
बैठक में ज्योति शर्मा एंड पार्टी जालंधर ने विभिन्न भजन प्रस्तुत करके पंडाल का वातावरण भक्तिमय कर दिया। जब ज्योति ने भजन ‘मैंने मोहन को बुलाया है, वो आता होगा’ सहित बाला जी का भजन सुनाया तो पंडाल में बैठे राम भक्त मंत्रमुग्ध हो ताली वादन कर मस्ती में झूमते नजर आए।

माता वैष्णो देवी यात्रा का हैलीकाप्टर टिकट हरदयाल को मिला 
कमेटी के महासचिव अवनीश अरोड़ा ने बैठक में आए राम भक्तों का स्वागत करते हुए पंक्चुयलिटी, लक्की ड्रा निकलवाए, जिसके तहत बी.ओ.सी. ट्रैवल के जगमोहन सबलोक द्वारा प्रायोजित माता वैष्णो देवी यात्रा का हैलीकाप्टर टिकट ड्रा विजेता हरदयाल को मिला। इसी तरह एक गिफ्ट प्रिंस अशोक ग्रोवर, 5 गिफ्ट रमन दत्त,  4 सफारी सूट दीवान अमित अरोड़ा, एक डिनर सैट नीशू नैय्यर, 5 गीता रवि शंकर शर्मा, 5 रामायण राम लुभाया कपूर, 10 आरती संग्रह ब्राह्मण जागृति मंच, 20 आडियो सुनील कपूर, 5 गिफ्ट सुनील शर्मा, 5 गिफ्ट ललित सेतिया, 5 गिफ्ट रवीश सुगंध, 5 डायरियां सुमेश आनंद द्वारा प्रायोजित लक्की ड्रा विजेताओं को दिए गए।

PunjabKesari, 2nd meeting of Sri Ram Navami Utsav Committee held at Shivbadi Temple

राम भक्तों का हुआ मैडीकल चैकअप
बैठक में प्रभु श्री राम भक्तों का डा. मुकेश वालिया की देख-रेख में लगाए गए मैडीकल कैम्प में अपैक्स अस्पताल के डा. अमरेन्द्र सिंह यूरोलोजिस्ट, डा. अमित कुमार गुप्ता मैडीकल अधिकारी, डा. नीरज थापर फिजियोथैरेपिस्ट तथा राकेश कुमार सडाना मार्कीट हैड आदि स्टाफ टीम ने राम भक्तों का चैकअप किया। इसी तरह कपिल अस्पताल के डा. कपिल गुप्ता एम.डी., डा. अशोक, लैब टैक्नीशियन अमन, रोबिन सहित स्टाफ ने राम भक्तों की मैडीकल जांच की। 

सिविल अस्पताल के आई-स्पैशलिस्ट डा. अरुण वर्मा ने आंखों तथा आशीर्वाद लैब के रोहित बमौत्रा द्वारा ब्लड ग्रुपिंग का चैकअप किया गया। वहीं राम भक्तों की रजिस्ट्रेशन संयोजक एम.डी. सभ्रवाल, जोगिन्द्र कृष्ण शर्मा, गुलशन सभ्रवाल, मनमोहन कपूर, अभय सभ्रवाल, हेमंत पंडित, सुनील कपूर, गुलशन सुनेजा तथा कूपन वितरण करने की जिम्मेदारी मट्टू शर्मा, प्रदीप छाबड़ा, राज कुमार घई, रविन्द्र खुराना तथा परिचय पत्र बनाने की जिम्मेदारी कपिल पाहवा तथा सुनील कपूर ने निभाई। 

PunjabKesari, 2nd meeting of Sri Ram Navami Utsav Committee held at Shivbadi Temple

बैठक में शामिल राम भक्त
बैठक में मुख्य रूप से श्री राम नवमी उत्सव कमेटी के कोषाध्यक्ष विवेक खन्ना, रमेश सहगल, पवन भोडी, सुदेश विज, यशपाल सफरी, पवन मल्होत्रा, चमन लाल, महिला कांग्रेस की प्रधान डा. जसलीन सेठी, अविनाश कौर वालिया, अमनदीप कौर, पंकज शर्मा, प्रवीण कोहली, रुद्र सेना संगठन के दयाल वर्मा, मोहित शर्मा, कमल ढल्ल, लव ढल्ल, दीपक चौहान, सुमित रणदेव, संदीप वर्मा, यश पहलवान, पं. केवल किशन शर्मा, वीरेन्द्र शर्मा बैंक वाले, विनोद शर्मा बिट्टू, चंदन ग्रेवाल, मदन लाल नाहर, अश्विनी बाबा, तिलक राज भगत, एम.एल. शर्मा, स्री सत्संग सभा श्री सत्य नारायण मंदिर मखदूमपुरा के पं. निखिल त्रिपाठी, प्रधान श्रीमती कलावती शर्मा, विनय वर्मा, तारा शर्मा, मधु, प्रवेश शर्मा, ममता मेहरा एवं आशा, अनीता सहदेव सहित भारी संख्या में राम भक्त शामिल हुए।

श्री विजय चोपड़ा हमेशा समाज को जोड़ने की प्रेरणा देते हैं: पं. राम जी दूबे
श्री शिवबाड़ी मंदिर मखदूमपुरा के प्रधान विशेषर शर्मा ने श्री विजय चोपड़ा सहित बैठक में आए राम भक्तों का मंदिर कमेटी तथा स्त्री सभा को ओर से धन्यवाद करते हुए श्री राम नवमी उत्सव कमेटी द्वारा निकाली जाने वाली शोभायात्रा में बढ़-चढ़ कर उत्साह से शामिल होने की सबको अपील की। मन्दिर के पं. राम जी दूबे ने कहा कि श्री विजय चोपड़ा हमेशा समाज को जोड़ने की प्रेरणा देते हुए अच्छा मार्गदर्शन देते हैं। आज हमारी नई पीढ़ी पश्चात्य संस्कृति में पल रही है और अपनी भारतीय संस्कृति को भूलती जा रही है। श्री विजय चोपड़ा उक्त धार्मिक आयोजन कर संस्कृति को आबाद कर नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से अवगत करा रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!