पंजाब में रोजाना 2 वाहन हो रहे चोरी, पहले पर लुधियाना तो दूसरे पर है अमृतसर

Edited By Sunita sarangal,Updated: 27 Dec, 2020 03:24 PM

2 vehicles are stolen daily in punjab

नैशनल क्रइाम रिकार्ड ब्यूरो (एन.सी.आर.बी.) ने खुलासा किया है कि पंजाब में एक साल में चोरी होने वाहनों का 26 प्रतिशत........

लुधियाना(ऋषि): नैशनल क्रइाम रिकार्ड ब्यूरो (एन.सी.आर.बी.) ने खुलासा किया है कि पंजाब में एक साल में चोरी होने वाहनों का 26 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ महानगर लुधियाना का है। इसी के साथ वाहन चोरी के मामलों में महानगर पंजाब में सबसे पहले नंबर पर आता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार साल 2019 में पंजाब में वाहन चोरी के 3282 मामले दर्ज हुए हैं और कमिश्नरेट पुलिस द्वारा ही वाहन चोरी के 26 प्रतिशत (850) मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें दोपहिया, तिपहिया, चौपहिया और बड़े वाहन भी है जो साल 2018 के मुकाबले 19 प्रतिशत ज्यादा हैं। आंकड़ों के अनुसार रोजाना शहर में 2 वाहन चोरी होते हैं।

साल 2017 में कमिश्नरेट पुलिस द्वारा वाहन चोरी की 490 एफ.आई.आर. दर्ज की गई, जबकि 2018 में 711 मामले दज किए गए, जो साल 2017 के मुकाबले 45 प्रतिशत बढ़े।

PunjabKesari, 2 vehicles are stolen daily in punjab

अमृतसर दूसरे नंबर पर
वाहन चोरी के मामले में अमृतसर दूसरे नंबर पर है। साल 2019 में वहां 500 वाहन चोरी के मामले दर्ज हुए हैं। तीसरे नंबर पर एस.ए.एस. नगर है जहां 301 केस, चौथे नंबर पर पटियाला में 241 और संगरूर में 185 व बठिंडा में 144 वाहन चोरी के मामले दर्ज हुए हैं।

चोरी के वाहन क्राइम में हो रहे प्रयुक्त
चोरीशुदा वाहनों को क्राइम करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है। इस बात का खुलासा समय-समय पर पुलिस द्वारा पकड़े गए गैंग्स से बरामद होने वाले वाहनों से होता है। कई लगजरी कारों को चोरी कर गैंगस्टरों द्वारा वारदात में भी प्रयोग किया जा चुका है। वास्तव में लूट, स्नैचिंग, नशा तस्करी करने पहले अपराधी को वाहन की जरूरत होती है, इसलिए चोरी करता है, ताकि बाद में पुलिस उस तक पहुंच न सके।

पंजाब में वाहन चोरी के मामलों का विवरण

शहर दर्ज मामले
लुधियाना 850
अमृतसर 500
एस.ए.एस. नगर 301
पटियाला 241
संगरूर 185
बठिंडा 184

लुधियाना में साल के हिसाब से दर्ज वाहन चोरी के मामले

साल दर्ज मामले
2019 850
2018 711
2017 490

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!